Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

रीत अरोड़ा बनी कोजिनूर मिस व हरलीन,जसविंदर ,रोमी बनी {तीनों कैटगरी} मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया 2021

0
523

1-रीत अरोड़ा बनी कोजिनूर मिस व हरलीन,जसविंदर ,रोमी बनी {तीनों कैटगरी} मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया 2021

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री : कोजिनूर मिस व मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया 2021 के फिनाले के मौके पर पंजाबी पहनावे में सजी लड़कियों के रैंप वॉक व टैलेंट राउंड के और मिस पंजाबन के मुकाबले होटल हॉलिडे इन् में करवाए गए।जिसमें मिस पंजाबन का खिताब लुधियाना की रीत अरोड़ा , फर्स्ट रनर अप कमल व रजनी व निर्पजोत कौर जॉइंट सेकंड रनर अप व मिसेज पंजाबन कैटगरी 1 का खिताब हरलीन कौर ; फर्स्ट रनरअप ज्योति शर्मा व अमनदीप कौर (जॉइंट) व सेकंड रनरअप सुनयना अरोड़ा ने अर्जित किया । मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया कैटगरी 2 रोमी घई , फर्स्ट रनरअप रीत सपरा , सेकंड रनरअप डॉली रहीं। मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया कैटगरी 3का ख़िताब रोमी घई , फर्स्ट रनरअप रीत सप्रा ,सेकंड रनरअप डॉली जग्गी रहीं ,कोजिनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन आइकॉन बानी सोनिया छाबरा ; हरलीन कौर को मिस पंजाबन का स्पेशल टैग मिला , पूजा को फेस आफ पंजाब , मनजिंदर कौर को मिसेज पंजाब का टाइटल दिया गया नैंसी घुमन ने मुख्य अतिथि जे एस बाजवा व् मदन भरद्वाज को कंटेस्टेंट की हौसलाफजाई पर धन्यवाद व् विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे पंजाब का विरसा बहुत अमीर है परंतु पंजाबी लड़कियां हमारे अमीर विरसे से दूर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भ्रूण हत्या, नशा और भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जोकि चिंता का विषय है। हम सभी को मिलकर सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सहयोग देना चाहिए और अपने अमीर विरसे से साथ जुड़े रहना चाहिए। सभी उपस्थित दर्शकों ने रज्जी जुल्का व् प्रीती तलवार की कलेक्शन को खूब सराहा , मौके पर फोटोग्राफर सोनू , अमरजीत सिंह चीमा , सागर भटोया , दिव्या , कोरियोग्राफर कोजिनूर मिसेज व मिस वर्ल्ड पंजाबन इंडिया के पहले टैलेंट राउंड लुधियाना में आयोजित हुए दूसरे राउंड में फोटो व वीडियो शूट भी लुधियाना में ही हुए व तीसरे गु्रमिंग राउंड पटियाला में आयोजित हुए थे। नैंसी ने बताया कि हम युवा पीढ़ी को पंजाब के सभ्याचार व विरसे की संपूर्ण जानकारी देते हैं। हर केंटस्टेंट को ढाई महीने के टास्क दिए जाते हैं व हफ्ते में चार बार सवाल जवाब के सेशन होते हैं।मोनिका कथूरिया एन आई एफ डी की नई कलेक्शन इंडो वेस्टर्न फुलकारी पहली बार फिनाले में लांच की जाएगी

: फिनाले में रज्जी जुल्का व ,संजीव जैस्मिन की रॉयल कलेक्शन का कोहिनूर राउंड भी आकर्षण का केंद्र रहा पिछले साल की विनर अगले वर्ष की ब्रांड एंबेसडर बनती है , इस बार 2019 की विनर मिनी सोढ़ी हमारी ब्रांड एंबेसडर रहीं 2022 में कोजिनूर मिसेज व मिस वर्ल्ड पंजाबन इंडिया कनाडा में आयोजित होगा व भारत व कनाडा की पंजाबी मुटियारें कम्पीट करेंगी ।