Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

राष्ट्र प्रेमियों ने शहीद उधम सिंह जी को दी श्रद्धांजलि :खोसला

0
240

राष्ट्र प्रेमियों ने शहीद उधम सिंह जी को दी श्रद्धांजलि :खोसला

31 जुलाई 2022 शहीद उधम सिंह जी के 82 में शहीदी दिवस पर जंतर मंतर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश, राजस्थान प्रदेश, भीम ब्रिगेड ,सुखमनी सेवा ऑर्गेनाइजेशन ,संपर्क सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, शाइनिंग स्टार डांस एकेडमी ने राजीव जोली खोसला और अनिल शर्मा की अध्यक्षता में दी श्रद्धांजलि और कहा कि आज भारतीयों को शहीद उधम सिंह जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लंदन में जाकर जनरल डायर को मार कर लिया और आज देश में राष्ट्र विरोधी ताकतें हाहाकार मचवा रही है धर्म के नाम पर भारतीयों को भटका कर!.उधम सिंह एक महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे. जिनके दिल में सिर्फ और सिर्फ देश प्रेम की भावना और अंग्रेजों के प्रति अगम्य क्रोध भरा हुआ था. इन्होंने प्रतिशोध की भावना के जनरल डायर की हत्या कर दी थी. उधम सिंह 13 अप्रैल 1919 के दिन ,दिल दहला देने वाली घटना में करीब 1000 से अधिक निर्दोष लोगों की शव यात्रा देख ली थी. तभी से उनको गहरा आघात हुआ और उनके अंदर आक्रोश की भावना जागृत हो गई. फिर क्या था ? उन्होंने अपने निर्देश देशवासियों की मौत का बदला लेने के लिए संकल्प कर लिया. उन्होंने अपने संकल्प को 1940 में जनरल डायर को मारकर अंजाम दिया फिर उसके बाद वह शहीद -ए -आजम सरदार उधम सिंह के नाम से भारत सहित विदेशों में भी प्रसिद्ध हो गए. आज से 82 साल पहले उन्हें लंदन में फांसी दे दी गई मशहूर मॉडल हितेश शर्मा ने उधम सिंह जी के जीवन पर नाट्य रूपांतर कर सबको हैरान कर दिया प्रसिद्ध सिंगर सुरेंद्र पुष्करणा और लोकेश शर्मा ने राष्ट्रभक्ति का गीत गाया श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भवानी महाराज ,इंद्रजीत सिंह के के राघव ,छतर सिंह,सुखविंदर सिंह संधू, कॉल जी,ए जे राजन ,चमन नागर ,रोशनी रहेजा, रिया कोली ,राजू जी ,विपिन जी, शैल पासवान ,अशोक पासवान ,बलविंदर खोसला ,बृजेश कुमार, कृष्णा ,सिद्धेश कुमार, धर्मेंद्र जाटव , अंगद, रीमा जी, त्रिवेणी जी, हसीना जी कृष्ण मोहन भारद्वाज सूरज भट्ट प्रेम सिंह ने खूबसूरत लम्हों को अपने कैमरे में कैद किया वा राष्ट्र भक्तों ने जब तक सूरज चांद रहेगा उधम सिंह का नाम रहेगा नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी