Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस का इस्तीफा, सीरिया से सेना हटाने पर ट्रम्प से था विवाद

0
329

वॉशिंगटन. अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने गुरुवार कोइस्तीफा दे दिया। वे फरवरी 2019 तक पद से हट जाएंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लिखे पत्र में मैटिस ने कहा, “क्योंकि आपको(ट्रम्प) अपने विचारों से मेल खाने वाले किसी व्यक्ति को रक्षा मंत्री रखने का अधिकार है। इसलिए मुझे यह पद छोड़ देना चाहिए।”पेंटागन की ओर से उनका पत्र जारी होने से ठीक पहले ट्रम्प ने कहा कि मैटिस सम्मान के साथफरवरी के अंत तक रिटायर हो जाएंगे।

मैटिस सीरिया से सेना रखने के पक्ष में थे। हालांकि, ट्रम्प प्रशासन ने एक दिन पहले ही आईएस पर जीत का ऐलान करते हुए आतंक प्रभावित देश से सेना निकालने का ऐलान कर दिया। माना जा रहा है कि मैटिस ट्रम्प के इस फैसले सेनाराज थे, इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

सीरिया की स्थिति को लेकर दी थी चेतावनी
सीरिया में आईएस के घटते प्रभाव के बीच अभी करीब 2 हजार अमेरिकी सैनिक वहां मौजूद हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लंबे समय से सैनिकों को वापस लौटाने की बात कह रहे थे। हालांकि, उन्हें इस मामले में अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की राय अलग थी, जो कि सीरिया में लंबे समय तक सेना की तैनाती के पक्षधर थे। मैटिस सीरिया से सेना हटाए जाने की चर्चा को कूटनीतिक बेवकूफी बता चुके थे।

ईरान परमाणु समझौते पर भी था विवाद

मैटिस और ट्रम्प के बीच इसी साल ईरान परमाणु समझौते को लेकर भी विवाद उभरेथे। ट्रम्प ने मई में ईरान के साथ डीलसे हाथ खींच लिए थे, जबकि मैटिस ने समझौते की कुछ शर्तों का बचाव किया था। इसके अलावा ट्रम्प ने हाल ही में अंतरिक्ष में अमेरिकी सेना की अलग टुकड़ी- ‘स्पेस फोर्स’ बनाने का ऐलान किया था। जबकि मैटिस ने इसका भी विरोध किया था।

नए सहयोगी बनाने में मैटिस ने की मदद:ट्रम्प

ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा- “जिम के कार्यकाल के दौरान जबरदस्त तरक्की हुई, खासकर लड़ाई से जुड़े नए हथियारों की खरीद में। मेरे लिए नए सहयोगी बनाने और दूसरे देशों को उनका सैन्य दायित्व समझाने में भी मैटिस मददगार रहे। जल्द ही नए रक्षा मंत्री का ऐलान होगा। मैं जिम को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।”

मैटिस के इस्तीफे की खबर पर रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति और देश की सेवा के लिए गर्व होना चाहिए। वे कट्टरवादी इस्लाम के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई में शामिल थे। उन्होंने ट्रम्प को भी अहम सैन्य सलाह दीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

US Defence Secretary James Mattis resigns news and Updates