Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

यूपी एटीएस की टीम ने पंजाब पुलिस के दो वांछित अभियुक्तों को खीरी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया

0
277


यू पी से संवाददाता ( आलिया )
       यूपी एटीएस की टीम ने नाभा जेल पटियाला, पंजाब से नवम्बर 2016 में भागने वाले अभियुक्तों को असलहा सप्लाई करने एवं सहयोग देनेके प्रकरण में पंजाब पुलिस के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह टोनी पुत्र बलदेव सिंह को जनपद  लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र से आज देर रात गिरफ्तार किया हैl ये मु0अ0सं0-142/06 अंतर्गत धारा 307/ 392/ 223/ 224/ 120b /148/ 149/201/ 419/170 /171 IPC कोतवाली नाभा के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है l
          पूर्व में 16 अगस्त 2017 को ATS  द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार बब्बर खालसा के अभियुक्त बलवंत सिंह से हुई पूछताछ के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त सतनाम सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सिकंदरपुर लखीमपुर को भी आज रात यूपी एटीएस की टीम ने पंजाब पुलिस और जनपद  लखीमपुर खीरी पुलिस के सहयोग से Crime No- 44/17 अंतर्गत धारा 121/121 A IPC 10/13 UA(P) ACT 25 Arms Act PS मुकंदपुर जिला नवाशहर पंजाब के प्रकरण  में गिरफ्तार किया l दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायलय से वारंट  जारी था .
         यूपी एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक श्री डीके पूरी तथा श्री हृदेश कठेरिया के निर्देशन में टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई हैl