- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया- पाकिस्तान आतंकियों का सुरक्षित जन्म स्थान
- वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक उड़ाया था
- सौरभ गांगुली ने कहा था- इमरान खान अब वह नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी
Dainik Bhaskar
Oct 07, 2019, 09:31 AM IST
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भड़काऊ भाषण को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को खरी-खोटी सुनाई। कैफ ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पैदा करने वाली जमीन बन गई है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना और आतंकियों की कठपुतली कहा। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने भी इमरान खान का मजाक उड़ाया था।
कैफ ने इमरान को टारगेट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हां, आपके देश पाकिस्तान का आतंक से बहुत कुछ लेना देना है। यह आतंकियों का सुरक्षित जन्म स्थान है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में आपका भाषण दुर्भाग्यपूर्ण था। आप (इमरान) बहुत नीचे गिर गए हो। एक महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हो।’’
एक एंकर ने इमरान की बेइज्जती की थी
सहवाग ने 3 अक्टूबर को एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें एक एंकर इमरान की बेइज्जती करता नजर आ रहा है। सहवाग ने लिखा था, ‘एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं।’ इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है।’
इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने सहवाग को जवाब दिया। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘इमरान खान अब वह नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी।’’
You sound like a welder from the Bronx, says the anchor.
After the pathetic speech in the UN a few days ago , this man seems to be inventing new ways to humiliate himself. pic.twitter.com/vOE4nWhKXI— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 3, 2019
हरभजन ने दी थी नसीहत
इमरान की यूएन स्पीच को लेकर ही हरभजन ने भी उन्हें लताड़ा था। भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में भारत के खिलाफ संभावित परमाणु युद्ध के संकेत थे। एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के रूप में इमरान खान ने ‘खूनखराबा’ ‘अंत तक लड़ाई’ जैसे शब्दों का चयन किया, जो दोनों देशों के बीच सिर्फ नफरत ही बढ़ाएगा। एक साथी खिलाड़ी के रूप में मैंने उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद की थी।’
इमरान ने यूएन में दिया था नफरत भरा भाषण
इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में कश्मीर का मसला उठाते हुए इसे लेकर परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। इमरान ने कहा था, ‘जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे। सोचता हूं कि मैं कश्मीर में हूं। वहां 55 दिनों से कैद हूं। इन हालात में मैं भी बंदूक उठा लेता। आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं। कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून-खराबा होगा।’