चंडीगढ़ : मोहन फाइबर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, डेराबासी ने आज रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर (आरबीबीएसआरसी), सेक्टर 37 को एक वैनबतौर उपहार प्रदान की।
कृष्ण कुमार, डायरेक्टर, मोहन फाइबर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एमएफपीएल), जो रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सदस्य भी हैं, ने कहा कि हमारी कंपनी हमेशा विभिन्नमानवतावादी सेवा परियोजनाओं में भाग ले रही है और चंडीगढ़ के रोटरी क्लब ने हमें अर्थपूर्ण रूप से अपने सीएसआर प्रयासों के तहत आम लोगों की मदद के लिएअपना योगदान देने का मौका प्रदान किया है।
उन्होंने बताया कि कैसे उनके बड़े भाई और एमएफपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वर्गीय श्री तापेश्वर कुमार ने सामाजिक भलाई के लिए कॉर्पोरेट सोशलरिस्पांसबिलिटी को पूरा करने की योजना को तैयार किया और अब उस को आगे बढ़ाया जा रहा है। सबसे पहले उन्होंने ही तीन साल पहले एडवांस्ड पीडियाट्रिकसेंटर के सर्जीकल वार्ड के रेनोवेशन की योजना बना कर उसका काम करवाया और उन्होंने ही ब्लड सेंटर के लिए वैन का प्रावधान को भी मंजूरी प्रदान की।
क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन एपी सिंह ने बताया कि मोहन फाइबर ने इससे पूर्व तीन साल पहले पीजीआई में पीडियाट्रिक सर्जीकल वार्ड के पूरे फ्लोर का नवीनीकरणकरने के लिए रोटरी क्लब चंडीगढ़ की परियोजना में बढ़ चढ़ कर मदद की थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक की पुरानी वैन को बदलते हुए एक नई वैन के लिए21 लाख रुपए भी प्रदान की, जिससे इस नई वैन को तैयार किया गया है।
कृष्ण कुमार और परिवार के सदस्यों के साथ एमएफपीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वैन की चाबियां आरबीबीएसआरसी के प्रेसिडेंट अनिल नेहरू को सौंपीं।
अनिल नेहरू ने दिल खोलकर की गई इस उदार सहायता के लिए कंपनी के प्रबंधन की सराहना की। इस वैन की मदद से जरूरतमंदों को संपूर्ण रक्त या रक्तकम्पोनेंट्स की आपूर्ति बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही रक्तदान मुहिम को भी आगे जारी रखने में सहायता मिलेगी, जिसमें स्वैच्छिक तौर पर रक्त देनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सुरिंदर पाल कौर, एडिमिनस्ट्रेटर, सेंटर ने बताया कि पूरे क्षेत्र में रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है और हम स्वैच्छिक रक्त दाताओं के आभारी हैं जो हमारी अपीलपर लगातार रक्त देने के लिए आगे आते हैं और रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। उनके इस सहयोग से बैंक भी जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहता है।
वहीं डॉ.मनीष राय, डायरेक्टर, सेंटर ने बताया कि ब्लड बैंक शहर और उसके आस-पास लगातार रक्त दान शिविर आयोजित करता है, और इसकी आधुनिक लैबप्रोसेसेज मरीजों को जरूरत के समय अलग अलग ब्लड कम्पोनेंट्स प्रदान करने में सक्षम हैं। इससे मरीजों की जान लगातार बचाई जा रही है।