वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा कम करने और अफगानिस्तान में दोनों देशों का सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिका ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
-
अमेरिका ने बताया कि मोदी और ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमति बनी। सुरक्षा बढ़ाने और एशिया प्रशांत क्षेत्र में समृद्धि के लिए प्रयास करने पर भी चर्चा हुई।
-
अमेरिका ने व्यापार घाटा कम करने के लिए पिछले साल भारत से एल्युमिनियम और स्टील के इंपोर्ट पर शुल्क बढ़ाया था। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी लेकिन, अमेरिकी वस्तुओं के इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला लागू नहीं किया।
-
अफगानिस्तान में अमेरिका अपने सैनिकों की मौजूदा संख्या 14,000 को घटाकर 9,000 करना चाहता है। अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने यह जानकारी दी। अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान की फौज को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।