इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नरेन्द्र मोदी के दीवाने हो गए है. उन्होंने कहा कि इज़राइल की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव और भारत में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे कामों में बड़ी समानता है. इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने जब मोदी से बात की, मैंने पाया कि वो वही काम कर रहे हैं जो मैंने किया. वो अपना काम बखूबी कर रहे हैं.
बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि भारत- इज़राइल भागीदारी को ईश्वर ने मज़बूत बनाई है. उन्होंने कहा दोनों के रिश्ते मानवता, लोकतंत्र और आजादी के लिए प्यार के साझा मूल्यों पर आधारित हैं.
उन्होंने मुंबई में भारत-इज़राइल व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका गहरा व्यक्तिगत संबंध है. इससे दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हुई है.
चार दिन की भारत यात्रा के आखिरी चरण में नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल में भारत, उसकी जनता और संस्कृति के प्रति गहरा और भरोसेमंद लगाव और सम्मान है.
नेतन्याहू ने भारतीय कंपनियों से अपने देश में निवेश की अपील करते हुए कहा, ‘‘भारत और इज़राइल की सबसे पुरानी संस्कृति हैं. हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है. हम दोनों ही स्वाधीनता और मानवता के लिये प्यार साझा करते हैं. हम वाकई में सच्चे जोड़ीदार हैं. ये जोड़ी ईश्वर ने बनायी है’’
नेतन्याहू ने कहा कि अर्थव्यवस्था की तरक्की में निजी क्षेत्र का काफी योगदान है और उसे कम, सरल और आसान कर के जरिये सशक्त बनाया जा सकता है.
उन्होंने चुनिंदा भारतीय उद्योगपतियों के साथ सुबह के नाश्ते के दौरान कहा कि ‘‘हमें भारतीय और इज़राइली नागरिकों की प्रतिभा को साथ लाना है. उन्होंने इस संदर्भ में भारत और इज़राइल के बीच सीधी उड़ान सेवा का जिक्र किया और कहा ये उसी दिशा में प्रयास है.
अहमदाबाद में आईक्रिएट कैंपस के दौरे का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जब उन्होंने वहां का काम देखा तो उन्हें ऐसा लगा मानो वो इजरायल में हैं . ”वहां एक 14 वर्षीय बच्चे ने काफी प्रभावित किया. उसने ड्रोन बनाया था, जो आसमान में उड़ते हुए लैंडमाइन्स खोजने में सक्षम है. वह ज़िंदगियां बचाने वाला आविष्कार है.”
नेतन्याहू ने कहा,‘‘…भारत और इज़राइल भागीदारी के साथ जीत रहे हैं जो नई ऊंचाई पर पहुंच रही है। यह अभी शुरूआत हैं’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार, पुरानी दोस्ती की शुरूआत है और संभावनाएं काफी हैं।’’