Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मेयर मधु आजाद ने अमर शहीदों अर्पित की श्रद्वांजलि

0
137

मेयर मधु आजाद ने अमर शहीदों अर्पित की श्रद्वांजलि
– स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आजादी का अमृत महोत्सव एवं आजाद हिन्द फौज का 78 वें स्थापना दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

गुरूग्राम, 21 अक्तुबर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं आजाद हिन्द फौज के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर शहीदों को श्रृद्वांजलि अर्पित की। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित करके नमन किया।
कपूर सिंह दलाल अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज के बारे में विस्तार से बताया। राजेंद्र सिंह यादव नखरोला ने आजाद हिंद फौज के गठन के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे देश को आजाद कराने के लिए देश में ग़दर क्रांति हुई और रासबिहारी बोस, जनरल मोहन सिंह व उनके साथियों ने 1941 से 42 तक कैसे आजाद हिंद फौज का गठन किया तथा अनेक प्रकार की यातनाएं सही। 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज व आजाद हिंद सरकार का गठन किया तथा 9 देशों में मान्यता दी। और देश को और देश को आजादी दिलाने में कुर्बानियां दी।
नवीन गोयल वरिष्ठ नेता बीजेपी कैनविन फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को देश की आजादी में हिस्सा लेने में सभी को प्रणाम किया तथा तथा श्रीमती मधु आजाद महापौर द्वारा बनवाया जा रहा है स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के लिए धन्यवाद किया तथा सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को कहा कि किसी भी प्रकार का उनको सहयोग चाहिए वह हम तहे दिल से मदद करेंगे। राष्ट्र दहिया वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा की खेड़की दौला के पास क्लेवर फ्लाईओवर बनने जा रहे चौक का नाम ,, “आजाद हिंद फौज चौक” व वाटिका चौक से लेकर खेड़की दौला होते हुए दिल्ली बॉर्डर तक द्वारका एक्सप्रेसवे का नाम “आजाद हिंद फौज मार्ग” व “आई एन ए मार्ग” जो स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की मांग है हम सरकार से पुरजोर पूरी करवाने की कोशिश करेंगे।
सूबेदार बृजेंद्र सिंह ठाकरान ने स्वतंत्रता सेनानी स्मारक बनवाने के लिए धन्यवाद किया तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज पर विस्तार से बताया तथा आजाद हिंद फौज कैसे बनी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कैसे देश को आजादी दिलाई इसके बारे में बताया तथा उन्होंने आगे कहा कि 1857  में कैसे मंगल पांडे ने मेरठ से पहले स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल बजाया था और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहले स्वतंत्रता संग्राम अट्ठारह सौ सत्तावन से झाड़सा गांव के चौधरी बख्तावर सिंह ठाकरान ने ढाई सौ अंग्रेज अधिकारियों को जो दिल्ली से भाग कर आए थे उनको पकड़ कर जेल में डाल दिया और उनको भी वही यातनाएं दी जो अंग्रेज हिंदुस्तानियों को देते थे । आगे बताया कि यहां तक कह दिया कि अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आई एन ए  नहीं बनाते तो देश को आजादी नहीं मिलती । यह तो सुभाष चंद्र बोस ही थे जिससे अंग्रेज उनसे तथा उनके द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज से डरकर देश छोड़ने पर मजबूर हो गए।
आज के समारोह में सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने वह शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। ब्रिगेडियर एसपीएस राणा, कर्नल खुराना, कपूर सिंह दलाल, सूबेदार विजेंद्र सिंह ठाकरान वेद प्रकाश रामपुरा वेद प्रकाश रामपुरा रोशन लाल यादव राजेंद्र सिंह यादव नखरोला, लेखराज राघव, देवेंद्र श्योराण, राजेंद्र चौहान , अवतार सिंह , अतर सिंह संधू , राजेश, बलजीत सरपंच सुखराली, बलराज अहलावत, सतीश चौहान हेली मंडी, रामचंद्र टिकली, रामबीर नंबरदार, रणजीत सिंह बसई, राजकुमार मोकलवास आदि ने हिस्सा लिया।