- तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी बोले- भाजपा वाले अब जय श्रीराम से जय महाकाली पर आ गए
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 2021 चुनाव से पहले ममता सरकार खुद ही गिर जाएगी
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नारों के विवाद पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता और पद्मश्री से सम्मानित अपर्णा सेन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के जय श्रीराम के नारों का जवाब देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अपनी कब्र खोद रही हैं। वहीं, ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अब राम की टीआरपी गिर चुकी है। पिछले दिनों नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री ने बीच सड़क पर लोगों को फटकार लगाई थी।
अपर्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, ”मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है। धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग होने चाहिए। राजनीति में धर्म को मिलाने से ही समस्याएं होती हैं। राजनीति में जय श्रीराम, अल्लाह हू अकबर और जय मां काली जैसे नारों पर रोक लगा देनी चाहिए।”
‘भाजपा वाले जय श्रीराम से जय महाकाली पर आ गए’
डायमंड हार्बर से तृणमूल के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अब भाजपा ने जय श्रीराम की जगह अब जय महाकाली बोलना शुरू कर दिया है। लगता है टीवी की रेटिंग की तरह जय श्रीराम की टीआरपी भी कम हो गई है। भाजपा के लोग राजनीति में धर्म को मिला रहे हैं।
कैलाश ने कहा- 2021 तक नहीं चलेगी राज्य सरकार
वहीं, भाजपा के महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार गिरने की बात कही। कैलाश ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि ममता जी 2021 (विधानसभा चुनाव) तक पहुंच पाएंगी, क्योंकि वे अपरिपक्व की तरह बोलती हैं। हम तो 2021 के लिए तैयारी कर रहे, लेकिन उससे पहले ममता सरकार खुद ही गिर जाएगी।’