चंडीगढृ,सुनीता शास्त्री। गलैम जॉन द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज नॉर्थ इंडिया ग्लैमरस 2019 का ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मॉडलिंग एवं नृत्य में जबरदस्त प्रतिभा दिखाई। एंकर रिम्पल शर्मा इस महान सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए ग्लैम ज़ोन की बहुत आभारी हैं। जूरी की सदस्य डॉ. रंजना गर्ग ने कहा की बच्चों में बहुत प्रतिभा है। श्रीमती मेघन चड्ढा मारवाह ने कहा की फैशनेबल सुंदरियों ने इस भव्य कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने इस आयोजन में जूरी सदस्य बनकर बहुत खुशी महसूस की। श्रीमती मोनिका ने कहा की प्रतिभागियों ने उनको अद्भुत प्रतिभा दिखाई, और यह शो सुपर रॉकिंग था। श्रीमती नेहा जुनेजा ने कहा की यह आयोजन सुपर से ऊपर है और मुझे जूरी के रूप में आमंत्रित करने के लिए मैं आयोजकों की बहुत आभारी हूं। ग्लैम ज़ोन और टॉप नॉच एंटरप्राइजेज ने इस आयोजन को शानदार रूप से सफल बनाने के लिए अपने सभी प्रयास किए।ग्लैम ज़ोन सैलून की मालिक श्रीमती परवीन जी, फेज 11 ने इस प्रतियोगिता की सभी चीजों का प्रबंध करके बहुत अच्छा काम किया। श्री सुदर्शन कुमार जी (ग्लैम ज़ोन के सह-मालिक) ने अपने स्तर पर सभी व्यवस्थाएँ पूरी कीं।मिस एंड मिसेज नॉर्थ ग्लैमरस 2019 के विजेता हैं: -मिस श्रेणी में मिस दीपशिखा भंडारी, मिस जसलीन कौर फर्स्ट रनर-अप और मिस दीपशिखा डोगरा सेकेंड रनर-अप हैं।मिसेज श्रेणी में, मिसेज वंदना राणा विजेता हैं, मिसेज सपना फर्स्ट रनर-अप हैं और मिसेज अल्पना गुप्ता सेकंड रनर-अप चुनी गई।
Home
Citizen Awareness Group मिस एंड मिसेज नॉर्थ इंडिया ग्लैमरस 2019 ग्रैंड फिनाले में मिस दीपशिखा...