दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में तीन दिवसीय सीबीएसई नाॅर्थ जोन (द्वितीय) लाॅन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन दोनों आयु वर्गों 17 व 19 में मैच हुए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 19 आयु वर्ग में महिला वर्ग का मैच कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, जालंधर एवं सेक्रेट हार्ट स्कूल के बीच खेला गया। इसमें सेक्रेट हार्ट स्कूल चंडीगढ़ ने 7-1, 7-1 के अंतर से यह मैच जीत लिया है।
दूसरा मैच स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, यमुनानगर एवं डीपीएस, सोनीपत के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस, सोनीपत ने 7-4, 7-0 के अंतर से मैच जीत लिया है। माॅडर्न विद्या निकेतन, फरीदाबाद एवं एसएस इंटरनेशनल सीसे स्कूल करनाल के बीच खेले गए मैच में एसएस इंटरनेशनल ने 7-0, 3-7, 7-2 के अंतर से यह मैच जीत लिया है।
जीतने वाली चारों टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 19 आयु वर्ग में पुरुष वर्ग का मैच कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर एवं स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर के बीच खेला गया। इसमें कैम्ब्रिज इंटरनेशनल ने 5-2, 7-1 के अंतर से जीत दर्ज की।
सहवाग इंटरनेशनल स्कूल एवं एसएस इंटरनेशनल स्कूल हुए मैच में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल ने 3-7, 7-0, 7-0 के अंतर से मैच जीत लिया है। माॅडर्न विद्या निकेतन, फरीदाबाद एवं एसएस इंटरनेशनल सीसे के बीच हुए मैच में एसएस इंटरनेशनल सीसे स्कूल, करनाल ने 7-0, 3-7, 7-2 के अंतर से यह मैच जीत लिया है। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन रामनिवास गर्ग, विद्यालय के निदेशक पीएस राणा एवं प्रधानाचार्य बी मुरली ने सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
यमुनानगर|दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही लॉन टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाते खिलाड़ी।