नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट से पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय टी-20 सीरीज रद्द हो गई है। हालांकि, दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों की ओर से तीन मैचों की इस सीरीज का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था। माना जा रहा है कि वित्तीय संकट के कारण क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह फैसला लिया है।
-
इस साल जुलाई की शुरुआत में, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज को अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में उसके घरेलू मैदान पर तीन टी-20 मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया था। महिला टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में नौ से 24 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके पहले तीन से सात नवंबर के बीच अभ्यास मैच होने हैं।
-
चूंकि सीरीज का प्रस्ताव आखिरी वक्त और आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के कार्यक्रम से बाहर था, इसलिए बीसीसीआई ने सितंबर के आखिरी में केवल वर्ल्ड कप टी-20 के लिए ही खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। हालांकि, 2017-20 के बीच वेस्टइंडीज को भारत की मेजबानी में सीरीज खेलनी है, लेकिन इसका औपचारिक कार्यक्रम अभी तैयार किया जाना बाकी है।
-
भारतीय टीम के लिए यह दौरा इसलिए अहम था, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले तीन संस्करण से भारत ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया है। यदि भारत को यह सीरीज खेलने को मिलती तो उसकी खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के अनुकूल होने का मौका मिलता, क्योंकि 15 सदस्यीय टीम की अधिकांश सदस्य पहले वहां कभी नहीं खेली हैं।
-
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति और एकता बिष्ट को ही वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव है। भारतीय टीम ने 2012 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब वह वनडे और टी-20 दोनों सीरीज हार गया था।
-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सितंबर, 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था। वहां भारतीय टीम ने पांच मैच की टी-20 सीरीज 4-0 से जीती थी। बारिश के कारण एक मैच नहीं हो पाया था। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। वर्ल्ड कप से पहले यह उसकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज थी।