तरावड़ी. अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में माता की चौकी का आयोजन किया।
भास्कर न्यूज | तरावड़ी
शहर में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई। गत दिवस सुबह अग्रवाल धर्मशाला में पूजा व हवन करने के पश्चात महाराजा अग्रसेन की मूर्ति को स्नान करवाया गया। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार माता की चौकी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि घनश्याम दास गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गर्ग ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, उनकी नीतियों का अनुसरण पूरा विश्व कर रहा है। उन्होंने एक रुपए, एक ईंट का जो संदेश दिया था वह समानता को दर्शाता है। मार्केट कमेटी तरावड़ी के वाइस चेयरमैन अमित जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीन गर्ग, विपुल, माता की चौकी के कार्यक्रम में बद्रीनाथ उत्तराखंड से आए गायक कलाकार पं. पवन गोदियाल एवं मुंबई से आई गायिका कुमारी कविता ने माता के भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। माता की चौकी में नवदुर्गा व श्री कृष्ण रासलीला की सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान पंकज गोयल, संरक्षक सतपाल गुप्ता, उपप्रधान राजकुमार तायल, महासचिव संजीव गोयल, कोषाध्यक्ष तेजिंद्र सिंगला, नाथी राम गुप्ता, लाला साधूराम सिंगला, खुशी राम गुप्ता, ईश्वरचंद गोयल, संजय गोयल, प्रवीन गर्ग, पवन अग्रवाल, बृजभूषण गोयल, प्रदीप गुप्ता, संजय सिंगला, बृजमोहन गर्ग, शीशपाल गुप्ता, सुभाष चंद गुप्ता, फकीरचंद सिंगला, वीरेंद्र बंसल, सुभाष गोयल, नितेश मंगल, गौरव गर्ग, संजय सिंगला, नरेश कुमार बंसल, सुबोध गोयल, सुरेंद्र बंसल, संजय बंसल मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today