
दैनिक भास्कर
Jun 01, 2020, 08:04 AM IST
रोहतक. महम शहर के वार्ड 12 स्थित खारी कुई मंदिर के पास नाली में 5 माह का भ्रूण मिला। भ्रूण मिलने की सूचना वार्डवासियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी शमशेर मौके पर पहुंचे और भ्रूण को पीजीआई रोहतक भेजा। वार्ड वासी सीमा ने बताया कि रविवार अल सुबह हुई बारिश के बाद नाली में कचरा फंस गया था। जिससे पानी निकासी बंद हो गई थी। नाली की सफाई करने के बाद दौरान कचरे को बाहर निकाला तो उसमे एक प्लास्टिक की थैली में भ्रूण मिला। उसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी। चौकी प्रभारी शमशेर ने बताया कि भ्रूण पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है। भ्रूण को फेंकने वालों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।