मंत्री अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में सिडबी स्वावलंबन मेले का किया उद्घाटन,
चंडीगढ़।
सिडबी स्वावलंबन मेले का आयोजन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के 45 असेवित, अल्पसेवित, वित्तविहीन, चुनौतीपूर्ण खंड/क्षेत्र के कारीगरों, एमएलआई को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इन सभी क्राफ्ट्समैन व आर्टिसन्स को सिडबी द्वारा मुफ्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया , इनमें पटियाला चंडीगढ़ होम साइंस कॉलेज लुधियाना अमृतसर हैदराबाद फाजिल्का होशियारपुर से हैंडीक्राफ्ट, डेयरी , ज्वेलरी, नीडल आर्ट, राजस्थान , वर्ल्ड वाइड फुलकारी, जूती हैंडीक्राफ्ट , हैंडलूम, नर्सरी,वुड इनले आर्टिसन्स, मसाले, अचार, चटनी आदि प्रमुख रहे ।
मेले का उद्घाटन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने किया। इस मौके पर पंजाब और सिडबी के अधिकारी भी मौजूद थे। सिडबी के डीजीएम टी.एच.आर.समद ने सभी को इससे रू-ब-रू कराया।
4 दिवसीय मेला शिल्पकारों और कारीगरों को बाजार से जुड़ने और अपने उत्पाद बेचने में मदद करेगा। एक अधिकारी ने कहा की इसका लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना था जो सूक्ष्म उद्यमों और असेवित पुरुष/महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाए। यह प्रदर्शनी उन्हें विभिन्न हितधारकों से जुड़ने और उनकी बिक्री बढ़ाने में भी मदद करेगी। मेले का उद्देश्य पूरे देश में उद्यमिता संस्कृति का प्रसार करना है। उन्होंने कहा की हम युवाओं को ‘नौकरी चाहने वालों’ से ‘नौकरी बनाने वालों’ में बदलना चाहते हैं। शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण प्रवास को प्रतिबंधित करना चाहते हैं और स्थायी आजीविका के अवसरों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। स्किलिंग, क्रेडिट कनेक्ट और मार्केट कनेक्ट इस प्रदर्शनी के 3 स्तंभ हैं।