हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि पीआर धान की खरीद को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं हैं, बल्कि कांग्रेसी हैं.
पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में पीआर धान की खरीद जारी है और सभी किसानों का पीआर धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. जब मीडिया ने गोहाना की मंडी में पीआर धान की खरीद नहीं होने से किसानों द्वारा बार-बार प्रदर्शन करने की बात कहा तो मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा की मंडियों में धान की खरीद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान नहीं हैं बल्कि कांग्रेसी हैं.
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने तीन साल में गन्ने का सर्वाधिक भाव बढ़ाया है और सभी शुगर मिलों को सात नवम्बर से पहले पिराई शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं.
दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के रोहतक मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गोहाना की अनाज मंडी में पिछले सात दिनों से ज्यादा समय से पीआर धान की सरकारी खरीद बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कोई कांग्रेसी नहीं बल्कि किसान ही हैं. मंत्रीजी मीडिया में बयानबाजी करने की बजाय मंडियों में जाकर किसानों की हालत देखें.
नरवाल ने कहा कि गोहाना की शुगर मिल का अभी तक ट्रायल नहीं हुआ, जबकि इससे पहले गोहाना में ही मंत्री मनीष ग्रोवर ने शुगर मिल को एक नवम्बर से शुरू करने का किसानों को आश्वासन दिया था.