Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भारत 68 साल में विदेश में 5 सीरीज ही जीत सका, लेकिन बाकी 14 सीरीज पिछले 19 साल में जीत लीं

0
218

  • भारत ने विदेश में पहली टेस्ट सीरीज 1932 में खेली थी
  • उसने विदेश में पहली टेस्ट सीरीज 1967-68 में न्यूजीलैंड में जीती
  • वर्ष2000 से अब तक भारत ने विदेश में 39% टेस्ट सीरीज जीतीं, शुरुआती 68 साल में 11% ही जीती थीं

खेल डेस्क. टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में 71 साल में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती। यह उसकी विदेश में टेस्ट में 19वीं सीरीज जीत है। भारत 31 दिसंबर 1999 तक विदेश में सिर्फ पांच सीरीज जीत पाया था, लेकिन पिछले 19 साल में उसने 14 सीरीज जीत लीं। टीम इंडिया ने विदेश में पहली टेस्ट सीरीज 1932 में खेली थी। भारत ने जून 1932 से दिसंबर 1999/2000 तक विदेश में 45 टेस्ट सीरीज खेलीं। वहीं, नवंबर 2000 से जनवरी 2019 तक 36 टेस्ट सीरीज खेलीं।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने की शुरुआत की थी
भारत को विदेश में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में 36 साल लगे। उसने 1967-68 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। यह विदेश में उसकी टेस्ट में पहली सीरीज जीत थी।

अजीत वाडेकर की कप्तानी में एक साल में विदेश में दो सीरीज जीतीं

अजीत वाडेकर की कप्तानी में 1971 में भारत ने विदेश में दो सीरीज खेलीं और दोनों जीतीं। भारत ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती। इसी साल भारत नेइंग्लैंड में हुई तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

इंग्लैंड को दोबारा उसके घर में हराने में भारत को 15 साल लगे

इसके बाद भारत को विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 15 साल का इंतजार करना पड़ा। उसने 1986 में इंग्लैंड को दोबारा उसके घर में हराया। तब भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। तब कपिल देव टीम के कप्तान थे।

एशिया में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती
इंग्लैंड में दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने के सात साल बाद भारत ने विदेश में कोई टेस्ट सीरीज जीती। 1993 में उसने श्रीलंका में तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती। यह उसकी एशिया और श्रीलंका में टेस्ट में पहली सीरीज जीत थी। तब भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई में सीरीज का दूसरा टेस्ट 235 रन से जीता था।

19 साल में 4देशों में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती

इसके बाद नवंबर 2000 के बाद से भारत ने विदेश में 36 टेस्ट सीरीज खेलीं। इनमें से उसने 14 जीतीं और छह ड्रॉ कराईं, जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान उसने बांग्लादेश, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती। इस दौरान 2001, 2002, 2008, 2013 और 2014 में भारत एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया।

भारत ने 68 साल में सिर्फ इंग्लैंड में दो बार सीरीज जीती

किसके खिलाफ कितनी सीरीज (1932 से 1999/00 तक) जीती हारीं ड्रॉ
इंग्लैंड 13 2 11 0
ऑस्ट्रेलिया 07 0 05 2
न्यूजीलैंड 06 1 03 2
पाकिस्तान 05 0 02 3
दक्षिण अफ्रीका 02 0 02 0
श्रीलंका 03 1 01 1
वेस्टइंडीज 07 1 06 0
जिम्बाब्वे 02 0 01 0

*भारत ने 1998/99 में एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप भी खेली। यह सीरीज पाकिस्तान ने जीती।

पिछले 19 साल में भारत ने बांग्लादेश-जिम्बाब्वे में सीरीज नहीं हारी

किसके खिलाफ कितनी सीरीज (2000 से अब तक) जीती हारीं ड्रॉ
इंग्लैंड 05 1 13 1
ऑस्ट्रेलिया 05 1 03 1
न्यूजीलैंड 03 1 02 0
पाकिस्तान 02 1 01 0
दक्षिण अफ्रीका 05 0 04 1
श्रीलंका 05 2 02 1
वेस्टइंडीज 04 3 01 0
जिम्बाब्वे 02 1 00 1
बांग्लादेश 05 4 00 0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विराट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं।
Test Series in Away: India took 68 years to win 5 series but last 19 years won 14 series
Test Series in Away: India took 68 years to win 5 series but last 19 years won 14 series
Test Series in Away: India took 68 years to win 5 series but last 19 years won 14 series