भारत रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सौदा रद्द होने पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन एक घरेलू एंटी टैंक मिसाइल विकसित कर रहा है, जिसके कारण यह सौदा रद्द किया गया है.
राफेल ने इस फैसले का अफसोस जताया है और भारत के रक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट की है. राफेल ने कहा कि वह भारत के साथ काम करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. स्पाइक का इस्तेमाल दुनियाभर के 26 देश कर रहे हैं.
भारत ने एक लंबी प्रक्रिया के बाद सभी रक्षा खरीद नियमों का पालन करते हुए इसका चयन किया था. गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू 14 जनवरी से चार दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं.