Dainik Bhaskar
Oct 22, 2019, 09:48 AM IST
- भारत की द. अफ्रीका पर ये सबसे बड़ी जीत है, उसने पिछले ही मैच में अफ्रीकी टीम को एक पारी और 137 रन से हराया
- भारत ने पहली पारी 497/9 के स्कोर पर घोषित की, दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई
- दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 133 रन पर ऑलआउट हो गई, भारत के लिए शमी ने 3, नदीम और उमेश ने 2-2 विकेट लिए
खेल डेस्क. भारत ने रांची में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज के सारे मैच जीतने में सफल रहा। साथ ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने पिछले ही मैच में उसे एक पारी और 137 रन से हराया था।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने 133 रन ही बनाए। उसके लिए थिउनिस डी ब्रुईन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शहबाज नदीम और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले।
साहा चोटिल, लेकिन चौथे दिन कीपिंग की
भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा तीसरे दिन उंगली में चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए थे। उनकी जगह ऋषभ पंत ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। चौथे दिन साहा ने वापसी मैदान पर वापसी की।
शमी ने डुप्लेसिस-बवुमा को आउट किया
दूसरी पारी में शमी ने जुबैर हम्जा को शून्य पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शमी ने बवुमा (0) को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। उमेश ने क्विंटन डीकॉक को 5 रन पर बोल्ड किया। उन्होंने हेनरिच क्लासेन (5) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जॉर्ज लिंडे 27 रन बनाकर रनआउट हो गए। डेन पीट (23) को जडेजा ने बोल्ड किया।
उमेश ने पहली पारी में तीन विकेट लिए
पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि शमी, शहबाज नदीम और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। शहबाज नदीम ने करियर का पहला विकेट लिया। द. अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने 62 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया।