भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर आधारित एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली चण्डीगढ़ पहुंची
चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 14 जनवरी को राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई रैली को दिल्ली के लिए करेंगे रवाना
चण्डीगढ़ : भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर चण्डीगढ़ स्थित पीएचएचपीएंडसी निदेशालय के 12 एनसीसी लड़के और लड़की कैडेटों की एक साइकिलिंग टीम, जो 07 जनवरी से हुसैनीवाला बॉर्डर से नई दिल्ली तक की यात्रा पर है, आज चण्डीगढ़ में सेक्टर 31 स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में पहुंची, जहां रैली का स्वागत लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, पूर्व जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, ब्रिगेडियर वी एस चौहान, वाईएसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़, अन्य एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों ने किया। साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली में होगा, जो गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री की रैली के साथ जुड़ेगा। साइकिल रैली को 14 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा चण्डीगढ़ से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है साइकिल रैली का मार्ग लगभग 700 किलोमीटर का है और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके वीरों की विरासत से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजर रही है। भाग लेने वाले कैडेट रास्ते में विभिन्न स्मारकों को नमन कर रहे हैं। राष्ट्रीय गौरव और एकता को उजागर करने के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नाटक और गीत आदि जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जनरल जसवाल (सेवानिवृत्त) ने एनसी सी ग्रुप मुख्या लय, चंडीगढ़ के कैडेटों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और साइकिल रैली प्रतिभागियों सहित एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा साइकिलिंग टीम के प्रयासों की सराहना की।