भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की तरफ से अपने सुन्दर शहर चण्डीगढ़ को स्वच्छ रखने के लिए 25 सितम्बर 2024 को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया।
इस श्रृंखला में भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान और CRPF 13th Battalion की टीम के सहयोग से 02-अक्तूबर-2024 को ISBT सैक्टर 43 और आसपास के क्षेत्र में सफाई की गई। इस अवसर पर Smt. Kamal Sisodiya, Commandant, CRPF 13th Battalion बतौर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागिता की और स्वच्छता के महत्व पर अपनी ओजस्वी वाणी में विचार रखे और सभी राष्ट्रवासियों से “स्वच्छता ही सेवा” के मंत्र को अपनाने के लिये आग्रह किया। ISBT सैक्टर 43 के जी.एम. श्री मलकीत सिंह जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मैडम ने CRPF 13th Battalion एवं ISBT के सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और भेंट देकर सम्मानित किया। श्री अनूप सरीन, संस्थापक, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान ने कमांडेंट मैडम द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को सक्रियता से संचालित करने पर हार्दिक बधाई दी और सभी उपस्थित लोगों का तहेदिल से धन्यवाद किया और भविष्य में भी समाज सेवा और देश सेवा के लिये अपना योगदान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर CRPF 13th Battalion की ओर से सुश्री रिग्ज़ेन आंग्मो, द्वितीय कमान अधिकारी; श्री सुरेश कुमार, उप-कमांडेंट, श्री मनोज कुमार, असिस्टैंट कमांडेंट और श्री अश्वनी कुमार, निरीक्षक, तथा भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से श्री सुशील भाटिया, श्री सुखदेव सिंह, श्री अमन टिवाना, श्री नरेश गोयल, श्री राजिन्दर, श्री राकेश कनौजिया, श्री वरदान सिंह, श्री विशाल आनन्द, श्री सहिल, श्री कुलतार सिंह, श्री हर्ष गुप्ता और श्री अतुल कपूर की उपस्थिति प्रेरणादायक रही।