प्रेस नोट चंडीगढ़, 23 – 01 – 2021 : आज भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर – 33, स्थित प्रदेश कार्यालय “कमलम ” में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125 वे जन्म दिवस एवं 26 जनवरी के उपलक्ष्य में भाजपा के कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ट के द्वारा एक कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, हिमाचल के सहप्रभारी एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, पार्षद विनोद अग्रवाल, कल्चर सेन्टर के डायरेक्टर सौभाग्य वर्धन, भाजपा के सभी विभागों, प्रकल्पो के प्रदेश संयोजक हरीश गर्ग एवं अन्य कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।
इस कवि सम्मलेन चंडीगढ़ के जाने माने कवियों में कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ट की प्रदेश संयोजक एवं कवित्री उर्मिला कौशिक “सखी ” एवं कवि एवं सहसंयोजक रविंदर रवि के अतिरिक्त डॉ. सुशिल हसरत “नरेलवी”, नरेंदर “वीर”, राजन सुदामा, तेजवीर अहलावत, सुश्री नेहा अरोरा एवं श्रीकृष्ण कांत ने अपनी अपनी कविताओं एवं देश भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने इस अवसर पर नेताजी सुभाष केंद्र बोस के जीवन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और ये भी कहा कि बोस पहले ऐसे वयक्ति थे जिन्होंने कहा कि देश आज़ाद हो गया हैं। बोस जी ने ही देश की सबसे पहली सरकार बनाई एवं मणिपुर में तिरंगा फहराया। उन्होंने आगे कहा कि पुरानी सरकारों ने जिस मान सम्मान के नेताजी हकदार थे उन्हें वैसा मान- सम्मान नहीं दिया गया लेकिन वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार लगातार नेताजी के विचारों को आगे बढ़ाते जा रही हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने नेताजी के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और हर वर्ष इस दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर पुरे देश में मनाया जाएगा।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020