- कोरोना महामारी के विरुद्ध ग्रामीण हुए एकजुट, सांसद भाटिया काे साैंपा चेक
दैनिक भास्कर
May 13, 2020, 07:01 AM IST
पानीपत. जिले के भादड़ गांव के लोगों ने कोरोना वायरस की इस महामारी में अनोखी मिसाल पेश कर गांव के ही प्राचीन शिव मंदिर के ही बैंक खाते में 10 लाख 21 हजार रुपए दान के इकट्ठे किए। फिर इसे कोरोना रिलीफ फंड में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया को भेंट कर इस महामारी के दौर में सहायता करने और लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्हाेंने बताया कि गांव भादड़ में प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। जहां पर दूर-दूर के गांवों से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इसी शिव मंदिर के नाम से ही गांव में पहले से ही बैंक अकाउंट बनाया गया है। गांव के लोगों ने ही कोरोना की इस महामारी में आगे आकर सहायता राशि इकट्ठा करने का मन बनाया। गांव के लोगों ने गांव में मुनादी करवाकर प्रत्येक घर से इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में सहायता राशि देने की अपील करवाई। जिसका असर यह हुआ कि प्रत्येक घर ने अपनी इच्छा से इस यज्ञ में अपनी आहूति डाली और देखते ही देखते यह आंकड़ा 10 लाख 21 हजार रुपए का हो गया।
जब गांव की तरफ से पूर्व सरपंच कप्तान, सहीराम नम्बरदार, मास्टर रमेश, रामसिंह व कृष्ण इस पुण्य कार्य के गवाह बन 10 लाख 21 हजार रुपए का चेक लेकर सांसद संजय भाटिया को कोरोना रिलीफ फंड में देने के लिए उनके पास पहुंचे तो सांसद भी उनकी यह आस्था देखकर नतमस्तक हो गए।