चंडीगढ़.ओंटारियो के पंजाबी बहुल शहर ब्रैम्पटन की अलग-अलग पांच सीटों से आने वाले सभी मैंबर ऑफ पार्लियामेंट पंजाबी हैं। अब पंजाबियों की नजर सिटी काउंसिल पर है। ब्रैम्पटन और आसपास के छोटे-छोटे शहरों में अलग-अलग सिटी काउंसलर्स, रीजनल काउंसलर्स और स्कूल बोर्ड ट्रस्टी पदों के लिए पंजाबी मूल के 36 उम्मीदवार हैं।
ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ब्रैम्पटन और अन्य ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) शहरों में 22 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इन दिनों वहां चुनाव प्रचार गर्माया हुआ है। ब्रैम्पटन के अलावा टोरंटो, स्कारबोरो, मिसिसॉगा, मरखम, नॉर्थ यॉर्क और वॉघन में चुनाव होना है।
एक सीट पर 10 में से 7 उम्मीदवार पंजाबी :ब्रैम्पटन के वार्ड नंबर 9 और 10 से चुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों में से 7 पंजाब से हैं। जिनमें मंगलजीत ढब्ब, धर्मवीर गोहिल, महेंद्र गुप्ता, रोहित सिद्धू, हरकीरत सिंह सिटी काउंसलर के लिए और राजबीर कौर, हरनेक राय, गुरप्रीत ढिल्लों और विक्की ढिल्लों रीजनल काउंसिल के लिए मैदान में हैं। वहीं फैडरल सरकार में मंत्री रहे बल गोसल, ऐसे पहले और एकमात्र पंजाबी उम्मीदवार हैं जो कि ब्रैम्पटन मेयर पद के लिए वर्तमान मेयर लिंडा जैफरी का मुकाबला कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today