सुनाम|ब्रिटिश स्कूल में बच्चों ने वाटर पार्क में मस्ती की। एमडी राजेश जोड़ा, प्रिंसिपल सोनल जोड़ा ने बताया कि स्कूल में बच्चों को विभिन्न तरह की गतिविधियां कराई जाती है। इस मौके पर अनुशिका, प्रज्ञा, रक्षित, सहमीत, दिपांशु, लवप्रीत, सहजनुर, हर्षदीप, दीपइंदर, साहिब वीर, नूरवीर, जसकिरत, जसलीन, महकप्रीत, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today