चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। मोहाली। आज अच्छे भाषा के जानकार फिल्म स्टोरी लेखक बहुत कम हैं। फिल्मों के युवां कालेज के दर्शक भी भाषा को समझते ही नहीं। अधिकतर फिल्में मोवाइल पर देखते रहते हैं । बड़ी स्क्रीन की फिल्में देखने के लिए ही दर्शक थियेटर जाता है।आजकल मोवाइल सबसे बड़ा इंटरटेनर बन गया । वहीं अमीशा पटेल ने एक प्रश्र के उत्तर में कहा कि फिल्में इन्टरटेंमेंट के लिए बनती है। कौनसी फिल्म किस दर्शक को देखनी है यह जिम्मेदारी उसकी व उसके माता पिता की है । कलाकार की नहीं इसी दौरान अमीषा ने बताया कि वह जलदी ही पंजाबी फिल्म से पंजागी दर्शको सरप्राइज करेंगी । बॉलीवुड डायरेक्टर टीनू आनंद व अभिनेत्री अमिशा पटेल बॉलीवुड डायरेक्टर टीनू आनंद व अभिनेत्री अमिशा पटेल दोंनो ही कलाकोर आज मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड की ब्रांच को लांच करने आये हुए थे। जिसका उद्घाटन कंपनीके मैनेजिंग डायरेक्टर तथा फिल्म डायरेक्टर व अभिनेता रोहित कुमार व मंजुल बतरा बॉलीवुड अभिनेता एवं डायरेक्टर टीनू आनंद व बॉलीवुड अभिनेत्री अमिशा पटेल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उनके साथ कंपनी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन देश के चुनिंदा फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में से एक है जिसके माध्यम से कई युवा अपना कैरियर अभिनेता, डायरेक्टर, कैमरामैन या सिंगर के रूप में बनाने में सफल हुए है। कंपनी अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रही है जिसके अंतर्गत प्रोडक्शन हाऊस, कास्टिंग, विज्ञापन, फिल्म शूटिंग स्टूडियां शामिल है। कंपनी अपना दायरा देश सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने में सफल रही है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर व अभिनेता रोहित कुमार तथा मंजुल बतरा ने बताया कि मोहाली में कंपनी को खोलने का उदेश्य वह युवा कलाकार जो फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता,अभिनेत्री, मॉडल, डायरेक्टर, कैमरामैन या सिंगर बनने के इच्छुक हैं, को एक बेहतरीन मंच प्रदान करवाना है। कंपनी द्वारा लगभग 300 के करीब युवा कलाकार अपने हुनर को निखार चुके है और बॉलीवुड, पॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर, अभिनेता, कैमरामैन, सिंगर काम कर रहे है। हमारी कंपनी सभी युवा कलाकारों की सहायता कर रही है जिनमें इस क्षेत्र के लिए टैलेंट भरा पड़ा है लेकिन उन्हें सही मंच नही मिल पा रहा है।रोहित कुमार व मंजुल बत्तरा ने बताया कि मोहाली में स्थित मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन सभी उपकरणों व सुविधाओं से लेस्स है। जिसमें एक प्रोफेशनल स्टूडियों, फिल्म मेकिंग कैमरा, स्टूडियों लाइट्स, प्रोफेशनलमेकअप रूम, डे्रसिंग रूम इत्यादि हैं। इस कंपनी के जरिये युवाओं को उनकी चुंनिदा रूचियों में सलाह व उनका मार्ग दर्शक किया जायेगा ताकि वे फिल्म जगत में अपने सपनों को पूरा कर सके। इतना ही नही, प्रतिभाशाली कलाकारों को उनकी रूचि के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकारों के साथ काम करने का सुअवसर भी प्रदान किया जायेगा। रोहित कुमार ने बताया कि वे जल्द ही विभिन्न फिल्मों का निर्माण भविष्य में करने जा रहें हैं जिसमें वे प्रतिभाशाली कलाकारों को सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे। जिसके लिये कोई भी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कंपनी में नि:शुल्क कर सकता है।इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद व बॉलीवुड अभिनेत्री अमिशा पटेल ने कहा कि रोहित कुमार व मंजुल बत्तरा का यह प्रयास बेहद सरहानीय है और हमारी ओर जो भी योगदान बनेगा हम उनके साथ हर कदम में खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को इस कंपनी के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभिनेता, डायरेक्टर, कैमरामैन या सिंगर वहीं बन सकते हैं जिनमें सहनशक्ति, आत्म विश्वास हो, अपनी मंजिल को पाने का जनून हो और दृढ संकल्पित हो।
Home
Citizen Awareness Group बॉलीवुड डायरेक्टर टीनू आनंद व अभिनेत्री अमिशा पटेल ने युवा कलाकारों के...
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020