Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

बॉलीवुड के शाकाल की बेटी भी कर रही है शादी, जहां प्रियंका-निक के साथ लेंगी फेरे, वहीं दो दिन तक चलेंगे कुलभूषण खरबंदा की बेटी के शादी के फंक्शन

0
1638

मुंबई. 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'शान' में विलेन शाकाल के रोल से पॉपुलर हुए कुलभूषण खरबंदा(74) की बेटी श्रुति खरबंदा शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 17 दिसंबर को श्रुति मंगेतर रोहित नेवल से शादी करेंगी। यह शादी जोधपुर के उसी उमैद भवन पैलेस में होगी, जहां 2 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी मंगेतर निक जोनास से शादी करेंगी। दो दिन चलेंगे फंक्शन, शादी में पहुंच सकते हैं आमिर खान

– श्रुति और रोहित के शादी के फंक्शन दो दिन चलेंगे। 16 दिसंबर को मेहंदी और संगीत की रस्म पूरी की जाएगी। अगले दिन यानी 17 दिसंबर को सुबह हल्दी और शाम को शादी की रस्म होगी। बताया जा रहा है कि हर फंक्शन के लिए सेपरेट ड्रेस कोड रखा गया है। मेहमानों को संगीत के लिए वेस्टर्न, हल्दी के लिए एथनिक आउटफिट पहनना होगा। सूत्रों की मानें तो कुलभूषण के साथ 'जो जीता वही सिकंदर' और 'लगान' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके आमिर खान इस शादी में शामिल हो सकते हैं।

अगस्त में हो चुकी श्रुति की सगाई

– श्रुति ने इसी साल अगस्त में रोहित नेवल से सगाई की थी। इसका अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था। श्रुति ने सगाई की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "Not only do you make me smile more than I used to, you’ve managed to make it bigger & brighter too".

पुणे में रहती हैं श्रुति

– कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का नाम माहेश्वरी देवी खरबंदा है। उनकी बेटी श्रुति के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं। लेकिन वे पुणे में रहती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वे ज्वैलरी डिजाइनर हैं। खुद कुलभूषण ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरी एक बेटी है, जिसके साथ मैं फ्लर्ट कर सकता हूं, जिसकी मैं परवाह करता हूं और जिसके साथ मैं हर बात शेयर कर सकता हूं। फिर चाहे वह उसके प्रोजेक्ट से जुड़ी बात हो या फिर उसके ब्वॉयफ्रेंड से। अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भी मैं उससे डिस्कस कर सकता हूं(मजाकिया अंदाज में)। जब मैं किसी प्ले की रिहर्सल करता हूं तो सोचता हूं कि कैरेक्टर से कनेक्ट कैसे होऊं। तब वह मेरे सामने होती है। प्ले 'राजाध्यक्ष' के कैरेक्टर के लिए मैंने अपने किरदार की स्टूडेंट प्रान्ज्या को अपनी बेटी में देखा और रिहर्सल की।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After Priyanka Chopra Kulbhushan Kharbanda Daughter shruti To Tie The Knot in Jodhpur