Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

बी नैचुरल जूसेस एंड बेवरेजेज और हरमनप्रीत कौर ने पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को एक साथ लाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
536
  मोहाली: 572 लड़कियों ने हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में रिकॉर्ड बनाने के लिए एक मिनट तक जम्प स्क्वैट किया और पंजाब एवं चंडीगढ़ में लड़कियों को सम्मान दिलाने वाले प्लैटफॉर्म बी नैचुरल हरमन इलेवन  के लिए अपना समर्थन जाहिर किया
आइटीसी फूड्स के बी नैचुरल जूसेस एंड बेवरेजेज ने ‘कॉन्सेंट्रेट जूस’ से किनारा करते हुए अपने संपूर्ण पोर्टफोलियों को ‘नॉट फ्रॉम कॉन्सेंट्रेट’ वैरिएंट्स में बदलने के बाद अब फिटनेस संबंधी लक्ष्यों का नया रिकॉर्ड बनाने का संकल्प किया है। इस ब्रांड ने नाइपर  ऑडिटोरियम, सेक्टर 67, मोहाली में एक फिटनेस चैलेंज का आयोजन किया जिसमें पंजाब राज्य और चंडीगढ़ संघीय क्षेत्र के 572 लड़कियों ने भाग लिया। इनमें से ‘अधिकांश लोगों ने एक मिनट में जम्प स्क्वैट करके‘ पिछले साल दुबई में संपन्न दुबई फिटनेस चैलेंज के मौजूदा 497 का रिकॉर्ड ध्वस्त करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  का खिताब हासिल किया। यह उपलब्धि जीवन के हर क्षेत्र में बाधाओं को पार करने की बी नैचुरल के मूल सिद्धान्त का प्रमाण है।
इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  चैलेंज का नेतृत्व पंजाब पुलिस की डीएसपी और भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर  ने किया। इस अवसर पर आइटीसी लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (डेयरी एवं बेवरेजेज), संजय सिंगल उपस्थित थे।
यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैलेंज बी नैचुरल द्वारा जारी व्यापक अभियान बीनैचुरलहरमन ग्प् दृ सच्चे हुनर की खोज हिस्सा है जिसका नेतृत्व परिवर्तन की अग्रदूत कही जाने वाली हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। इस अभियान में पंजाब और चंडीगढ़ की लड़कियों को बाधाओं को तोड़ने और अपने हुनर को निखारते हुए और ज्यादा ऊँचाई हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इस पहल के बारे में आइटीसी लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (डेयरी एवं बेवरेजेज), संजय सिंगल ने कहा कि, ”बी नैचुरल एक सच्चा और पारदर्शी ब्रांड है जो यथास्थिति को चुनौती देने का प्रयास करता है। बी नैचुरल हरमन ग्प् एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लड़कियों की प्रतिभाओं को उभारता है और उसे बेहतर बनाता है। हमें खुशी है कि हमने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर इस अभियान की जमीन तैयार कर दी है। हमें आशा है कि हमारी इस नवोन्मेषी पहल और अभियान के माध्यम से और भी अनेक बाधाएँ टूटेंगीं।“
श्री सिंगल ने यह भी कहा कि, ”हमें एक ऐसे आइकन की जरूरत थी जिसके व्यक्तित्व में इस नेक पहल के गुण समाहित हों और हमें खुशी है कि बी नैचुरल के लिए सुश्री हरमनप्रीत कौर इस उद्देश्य को आगे बढ़ा रही हैं। वे पहले ही से अनेक युवा लड़कियों की प्रेरणा की स्रोत रहीं हैं और हमें पक्का भरोसा है कि उनके सहयोग से पंजाब में अनेक लड़कियाँ श्बीनैचुरल हरमन ग्प्श् अभियान से जुड़कर अपने सपने साकार करने में समर्थ होंगी।“
अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए सुश्री हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, ”मुझे इस अभियान के लिए बी नैचुरल के साथ जुड़कर बेहद खुशी और गर्व हो रहा है। पंजाब और चंडीगढ़ से मेरी जैसी अनेक लड़कियों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  हासिल करने के लिए बाधाओं को तोड़कर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूँ। मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने सपनों को पूरा करने में परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है। मेरे लिए अपने राज्य में अनेक युवा लड़कियों को वैसा ही सहयोग देने का और कोई बेहतर रास्ता नहीं हो सकता था। मैं इस तरह के बदलाव की उम्मीद करती हूँ जिससे कि अनेक युवा लड़कियों के आत्म्विश्वास में बढ़ोतरी हो और हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ प्रगति कर सकें। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  एक बड़ी उपलब्धि है और आज इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।“
बी नैचुरल हरमन ग्प् दृ सच्चे हुनर की खोज में 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों को स्पोर्ट्स, ज्ञान और कला, इन 3 श्रेणियों में 11 कार्यकलापों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। तीन महीनों तक चलने वाले इस कॉन्टेस्ट में जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, चंडीगढ़, बठिंडा और पटियाला की लड़कियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कॉन्टेस्ट में प्रत्येक शहर से प्रत्येक गतिविधि के लिए एक-एक विजेता होंगी जिनको मिलाकर कुल 66 फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालिफाई करेंगी।
 हामान इलेवन  की अंतिम विजेताओं को हरमनप्रीत से मुलाकात की संभावना है और इसके अलावा बी नैचुरल ‘नॉट फ्रॉम कॉन्सेंट्रेट‘ पैक के स्पेशल एडीशन पर उनकी तस्वीर छापी जाएगी। यह पैक संपूर्ण पंजाब और चंडीगढ़ में उपलब्ध होगा। ये लड़कियाँ ब्रांड के प्रिंट, रेडियो और डिजिटल विज्ञापनों में भी दिखाई देंगी जिसे 6 शहरों में प्रसारित किया जाएगा। इन माध्यमों से अनेक दूसरी लड़कियों को उनके बारे में जानकारी मिलेगी और इससे प्रेरित होकर वे भी अपनी छिपी प्रतिभा को उभार कर अपने सपने पूरे कर सकती हैं। सुश्री हरमनप्रीत कौर सहित अन्य औद्योगिक विशेषज्ञों के सम्मानित निर्णायक मंडल द्वारा इस अभूतपूर्व एवं अद्वितीय कॉन्टेस्ट के अंतिम मुकाबले के विजेताओं का फैसला और एलान किया जाएगा, जिसका आयोजन अगस्त में होने वाला है।