
जीरकपुर| जीरकपुर शहर में बिजली की अनशेड्यूल्ड कटौती बरकरार है। शनिवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली कटौती हुई। बिजली सिस्टम लोगों को 24 घंटे बिजली सप्लाई देने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। लोगों की यह भी मांग है कि पावरकॉम मेंटीनेंस के लिए जिस एरिया में कटौती करता है, पब्लिक की सुविधा के लिए उस एरिया के लोगों को पहले इसकी सूचना दी जानी चाहिए।