
मुक्तसर|थाना सदर मुक्तसर की पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में जगमीत सिंह वासी बरकंदी ने बताया कि गत दिवस 3 बजे वह अपने बाइक नंबर पीबी 05 एक्स 8439 पर सिविल अस्पताल आया और बाइक पार्किंग में लगाकर अंदर चला गया।