खेल डेस्क/ नई दिल्लीः भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी अपना 'मी टू मोमेंट' शेयर किया है। बॉलीवुड और मीडिया में जारी इस मुहिम में ज्वाला गुट्टा ने एक खिलाड़ी के रूप में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, हालांकि ज्वाला ने साफ किया कि उन्हें कभी सेक्सुअल हरासमेंट का शिकार नहीं होना पड़ा लेकिन उनका जब-तब मानसिक शोषण होता रहा है, जिसकी वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ।
ट्वीट कर लगाए आरोप
14 बार की नेशनल बैडमिंटन चैम्पियन ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर बड़ा खुलासा किया, गुट्टा ने अपने ट्वीट में किसी चीफ का भी जिक्र किया जो कि शायद बैडमिंटन एशोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) के अध्यक्ष होंगे। ज्वाला ने ट्विटर पर बताया- 'साल 2006 में ये व्यक्ति चीफ बन गया था, मुझे राष्ट्रीय चैम्पियन होने के बावजूद राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया, पिछली बार जब मैं रियो से वापस आई मुझे फिर राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद मैंने खेलना छोड़ दिया।'
ज्वाला के ट्वीट
Since 2006.since this person became the chief ..threw me out of national team inspite of me being a national champion.the latest was when I returned from https://t.co/Ag37TlXFd3 out of national team https://t.co/OVhyvFNAN9 of the reasons I stopped playing!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 9, 2018
Maybe I should talk about the mental harassment I had to go through… #metoo
— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 9, 2018
तत्कालीन बाई अध्यक्ष पर लगाए थे आरोप
वीके शर्मा जब बैडमिंटन एशोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष थे तब कई बार ज्वाला गुट्टा विवादों के घेरे में आई थीं, उन्होंने एसोसिएशन पर भेद-भाव करने का आरोप लगाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today