Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने संकट निवारण हेतु कैंसर मरीज़ों के परिजनों के लिए शुरू किया कैंसर सपोर्ट हैल्‍पलाइन

0
451

By- Sneha Verma

फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने संकट निवारण हेतु कैंसर मरीज़ों के परिजनों के लिए शुरू किया कैंसर सपोर्ट हैल्‍पलाइन
नेशनल हेल्‍पलाइन नंबर 8586091051 सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्‍ध रहेगा
मोहाली 31 जनवरी, 2023: फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने मरीज़ों और उनके अभिभावकों व परिजनों को मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कैंसर सपोर्ट नेशनल हेल्‍पलाइन नंबर 8586091051 की शुरुआत की है। हेल्‍पलाइन नंबर पर संपर्क करने वाले लोगों को सहायता देने के लिए फोर्टिस मेंटल हैल्‍थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़ द्वारा संचालित साइको-ओंकोलॉजी प्रोग्राम के तहत् हैल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की टीम उपलब्‍ध होगी।
कैंसर का इलाज लंबा चलता है, रोग का पता लगाने से थेरेपी और रिहेबिलिटेशन तक की प्रक्रिया काफी समय तक चलती है। साथ ही, कैंसर और उसका इलाज भी मरीज़ों तथा उनकी देखभाल में जुटे केयरगिवर्स के लिए भावनात्‍मक संकट का कारण बनता है जिसके चलते वे डर, चिंता, अवसाद और कभी इस नई सच्‍चाई से तालमेल बैठाने तथा अपनी लाइफस्‍टाइल में बदलाव लाने पर परेशानियों से जूझते हैं। ऐसे वक्‍त में इन परिवारों के लिए साइको-सोशल सपोर्ट की आवश्‍यकता होती है ताकि वे इस रोग से एकजुट होकर जूझ सकें। फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने इसी उद्देश्‍य से इस नेशनल कैंसर सपोर्ट हेल्‍पलाइन को शुरू किया है।

डॉ समीर पारीख, डायरेक्‍टर, मेंटल हैल्‍थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़, फोर्टिस हैल्‍थकेयर ने कहा, ”कैंसर की संपूर्ण देखभाल के लिए यह समझना जरूरी होता है कि इस रोग से मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वाले परिवारों पर किस प्रकार का मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। परिजन इस दौरान कई प्रकार के भावनात्‍मक तनाव, मनौवैज्ञानिक संकट के दौर से गुजरते हैं और साथ ही, उन्‍हें अपने मरीज़ के लिए भी सपोर्ट की आवश्‍यकता होती है। इस संदर्भ में, परिजनों के लिए सपोर्ट तथा केयर एवं गाइडेंस प्रदान करना महत्‍वपूर्ण होता है ताकि वे अपनी और मरीज़ों की उचित देखभाल कर सकें। यह एक स्‍पेशल हेल्‍पलाइन है जो उन मरीज़ों के परिजनों के लिए मनोवैज्ञानिक तथा भावनात्‍मक सपोर्ट उपलब्‍ध कराती है जिनके परिवार में कैंसर रोगी हैं। यह हेल्‍पलाइन फोर्टिस मेंटल हैल्‍थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़ की अनूठी पहल है जो कि समूचे फोर्टिस नेटवर्क में ओंको साइंसेज़ की टीम के साथ मिलकर काम करते हैं।”

इस हेल्‍पलाइन नंबर के बारे में डॉ विनोद रैना, चेयरमैन – ओंकोसाइंसेज़, फोर्टिस हैल्‍थकेयर ने कहा, ”फोर्टिस हैल्‍थकेयर ऐसा पहला हैल्‍थकेयर डिलीवरी संगठन है जिसने कैंसर मरीज़ों के परिजनों को मार्गदर्शन तथा सहयोग प्रदान करने के मकसद से एक कैंसर सपोर्ट हेल्‍पलाइन शुरू की है। यह पहल फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट के साइको-ओंकोलॉजी प्रोग्राम के तहत की गई है।