प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण से बचाई जा सकती है बहुमूल्य जिंदगी- विजय कुमार
गवर्नमेंट होम साइंस काॅलेज सैक्टर-10 चण्डीगढ में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस का आयोजन
गवर्नमेंट होम साइंस काॅलेज, सेक्टर-10 चंडीगढ़ में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ के प्रचार अधिकारी एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा एनसीसी के कैडेटस को प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया। जिसमें उनके द्वारा जीवनदायिनी सीपीआर (जीवन रक्षक पद्धति) तकनीक को प्रेक्टीकल तौर पर समझाते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि किसी दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति के रक्तस्राव को कैसे रोका जाए तथा हड्डी के टूटने पर उसका उपचार करना, किसी व्यक्ति के आग में जल जाने या झुलस जाने पर, किसी बेहोश व्यक्ति को किस प्रकार से किन-किन विधियों के द्वारा अस्पताल में पहुंचाना, सांप और कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए आदि विषय को विस्तार से समझाया गया।
इस मौके पर कर्नल अनुपम रंधावा, मेजर नीलम कुमारी, प्रो0 सुधा कटयाल सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।