पॉलीथिन का इस्तेमाल न हो, बांटे कपड़े के थैले
– नगर निगम ने लायन्स क्लब के सहयोग से सेक्टर-1 मार्केट में बांटे कपड़े के थैले
– शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए बांटे थैले
– सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया
13 जनवरी, मानेसर।
नगर निगम मानेसर ने लायन्स क्लब के सहयोग से सोमवार को आईएमटी सेक्टर-1 की मार्केट में 150 कपड़े के थैले बांटे। नगर निगम के उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने स्थानीय लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया।
सेक्टर-1 मार्केट में लायन्स क्लब गुरुग्राम के सहयोग से लोगों को 150 कपड़े के थैले बांटे गए। उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, सैनिटरी आॅफिसर एमएस सोढ़ी और नगर निगम मानेसर की स्वच्छ भारत मिशन की विशेषज्ञ जेनिथ चैधरी ने लोगों को पाॅलीथीन का प्रयोग न करके कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। लोगों से निवेदन किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का बैग साथ लेकर जाएं। उन्होने बताया कि प्रतिबंधित पाॅलीथीन का इस्तेमाल न करें। बाजार से सब्जी लेकर आएं तो प्लास्टिक की पॉलीथिन का उपयोग न करें, साथ ही साथ अपने आस-पास लोगों को भी पाॅलीथीन का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करें। प्लास्टिक की पॉलीथिन तेजी से पर्यावरण को खराब कर रही है। कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने से न सिर्फ हमारी सेहत ठीक रहेगी बल्कि पर्यावरण को हानि पहुंचने से भी रोक जा सकेगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक सुर में प्लास्टिक की पाॅलीथीन की जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने की हामी भरी।