पटियाला। पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि राजनीति में उम्र की कोई बंदिश नहीं होती। यह अच्छी बात है और अमरिंदर पंजाब में जरूर लंबी पारी खेलें। उन्होंने कैप्टन द्वारा अपना राजनीतिक करियर और लंबा खींचने के बयान संबंधी सवाल पर यह बात कही। वह रविवार को रखड़ा में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के पिता स्व. करतार सिंह धालीवाल के बरसी समागम में शिरकत करने पहुंचे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के लीडर सुखपाल खैहरा पर ड्रग पैडलर्स से संबंधों के मामले के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई टिप्पणी से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यशैली का खुलकर विरोध किया। कहा कि कैप्टन तां राजियां दी तरां मौज-मस्ती कर रेहा, लोकां दी सेवा नहीं। कैप्टन को पंजाब के दुखी लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं। सरकार जानबूझकर अकाली सरपंचों और अकाली लीडर्स को तंग कर रही है, जिसे अकाली दल हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा।