Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पिता के वचनों  एवं कुल की रीति बनाए रखने के लिए भगवान राम जी ने किया  वन गमन 

0
276
पिता के वचनों  एवं कुल की रीति बनाए रखने के लिए भगवान राम जी ने किया  वन गमन
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22बी चंडीगढ़ 34 वां वार्षिक उत्सव श्री राम कथा संगीतमय कथा व्यास- परम श्रद्धेय परम भागवत श्री गोविंद कृष्ण जी शास्त्री बनारस काशी (उत्तर प्रदेश)
श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 22बी चंडीगढ़ में जो संगीतमय श्री राम कथा चल रही है आज तिथि 3 फरवरी 2023 दिनांक शुक्रवार को परम श्रद्धेय कथा व्यास श्री गोविंद कृष्ण शास्त्री जी ने कथा का वर्णन करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन का प्रसंग सुनाया और कहा कि श्री राम जी ने मर्यादा के पालन हेतु राज्य का भी त्याग कर दिया। पिता के बचनों को एवं अपने कुल की रीती को बनाए रखने के लिए श्री राम जी ने वन गमन किया। आज के समय में यह एक समाज के लिए उच्च आदर्श है कि हमें अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों का सम्मान कैसे करना चाहिए। वन में जाकर श्री राम जी केवट, जटायु,शबरी, सुग्रीव, एवं हनुमान से मिले । यहां भगवान ने यह आदर्श स्थापित किया कि संसार में सब जीव बराबर है सबके साथ प्रेम एवं मानवता का व्यवहार ही सर्वोपरि है। जाती -पाती कुल धर्म उन सब से ऊपर उठकर के हमें केवल मानव धर्म का ही एवं भाईचारे का पालन करना चाहिए। यही प्रभु श्री राम जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। सभा की ओर से महामंत्री ने बतलाया कि सभी भक्तजनों को करबद्ध आग्रह किया जाता है कि कल 4 फरवरी 2023 शनिवार को कथा नियमानुसार दोपहर 3:00 से 5:30 बजे होगी पर 5 फरवरी 2023 रविवार माघ-पूर्णिमा को कथा का समय दिन में 10:30 बजे से 1:30 बजे तक ही होगा और उसके बाद प्रभु श्री राम जी की असीम कृपा से सभा की ओर से भक्तजनों के लिए अटूट भंडारा के व्यवस्था है। सभी प्रभु प्रेमी अब दो दिन की शेष अमृतमयी दिव्य कथा का आनंद लूटे और प्रभु प्रसाद ग्रहण कर अनुग्रहित करें।