
- कहा: हर कोई बिना प्रतिबंध कॉरिडोर का कर सकता है उपयोग
- बाजवा ने कहा कि सरकार ने पाक से श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा सुविधाओं दिलवाने में सफलता अर्जित की
Dainik Bhaskar
Oct 15, 2019, 08:32 AM IST
चंडीगढ़. पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का अंतिम मसौदा भारत को भेज दिया है। पाकिस्तान भारतीय सिख श्रद्धालुओं से 3120 पाकिस्तानी रुपए (20 डॉलर) लेने पर अड़ा हुआ है। मसौदे के मुताबिक, हर कोई बिना किसी प्रतिबंध के करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग कर सकता है। इसके लिए भारत कम से कम 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की सूची पाकिस्तान को सौंपेगा। पाकिस्तान इस पर 4 दिन में जवाब देगा।
इधर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार ने पाक से श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा सुविधाओं दिलवाने में सफलता अर्जित की है। परन्तु यदि पाक भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर का शुल्क लेने पर अड़ा ही हुआ है तो इस बाबत कहने को और कुछ नहीं बचता है।
सरकार का पाकिस्तान से यही अनुरोध है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप विचार करे। करतारपुर साहिब जाने वाले सभी यात्रियों को जीरो पॉइंट पर परिवहन की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अब भी करतारपुर कॉरिडोर के खुलने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
होम सेक्रेटरी ने सूबा सरकार संग कॉरिडोर के कार्यों का जायजा लिया, मीडिया से बनाई दूरी
सोमवार को होम सेक्रेटरी अजय कुमार भल्ला नेे पंजाब सरकार के शिष्टमंडल के साथ मिलकर कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इससे पहले सुबह 8 से लेकर साढ़े 12 बजे तक कॉरिडोर रोड के सेंटर में पड़ने वाली बीएसएफ की टाउन पोस्ट में ही संगत और मीडिया को रोका गया। होम सेक्रेटरी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि एसजीपीसी के जत्थेदार ने दो बार मीटिंग का समय दिया था, लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई। एसजीपीसी द्वारा भेजे आमंत्रण के बारे में रंधावा ने कहा कि एक तरफ हम कह रहे हैं कि तालमेल बनना चाहिए, लेकिन ये अंदर ही अंदर अपना कर रहे हैं।