पहली बार किसी फ़िल्मी गीतकार पर हुआ संगीतमय कार्यक्रम
गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम में गीतकार आनंद बक्शी के तराने गूंजे
चण्डीगढ़ : सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम एन्ड आर्ट गैलरी में सुरसंगम कला मंच की ओर से पहली बार किसी फ़िल्मी गीतकार पर संगीतमय कार्यक्रम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान मशहूर गीतकार आनंद बक्शी के लिखे गीत पेश किए गए। इस गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम में चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष सुदेश शर्मा मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज रायजादा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
आयोजक संस्था के अध्यक्ष किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि संगीत संध्या में संजीव धीमान ने वतन पे जो फिदा होगा… गीत पेश किया। राजीव वर्मा ने देखो वीर जवानो…., मोहिंदर ने दुनिया में तेरा है बड़ा नाम…, कुमार सामंत ने यहां मैं अजनबी हूं पेश कर वाहवाही लूटी। रेखा और कर्नल बीके शर्मा ने बागों में बहार है… गीत पेश किया। प्रजापति ने गोरी तेरी पैजनिया…. राधिका पल्ल्व ने जमाने में आज कई नादान देखे हैं…, जेके बेदी ने जुबां पे दर्द भरी दास्तां चली आई…, इंदु बाला और आरसी दास ने दिल इंसान का एक तराजू…. दीपक भटनागर ने जिंदगी के सफर में गुजर जातें हैं जो मकाम…, राजेश कपिल ने गाड़ी बुला रही है… पेश किया। वहीं, सुचेता मुखोपाध्याय ने रैना बीत जाए शाम न आए…, अनुराधा और किशोर ने सावन का महीना…, मोना शर्मा ने आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं…, डॉ. आईएस कंग ने मेरे दुश्मन तू मेरी दोस्ती को… गीत पेश कर तालियां बटोरीं।