Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पर्यावरण की सुरक्षा हेतु किया पौधारोपण ।

0
238

अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा एवं श्री सीमेंट कर्मचारी संघ, भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थान उपभोक्ता भवन मसूदा एवं उपखंड कार्यालय मसूदा परिसर में किया गया। कार्यक्रम में श्री सीमेंट मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम उपखंड कार्यालय मसूदा एवं तहसील कार्यालय मसूदा परिसर में जाकर पौधारोपण किया।
उपखंड अधिकारी मसूदा श्रीमान मोहनलाल खटनावालिया ने उपस्थित सदस्यों को प्रकृति संरक्षण में सही दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि हमें समाज सेवा करने के साथ ही प्रकृति का संरक्षण भी करना आवश्यक है। साथ ही स्वच्छता अभियान, कला प्रदर्शनी, पेड़ लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करना चाहिए ,कूड़े का पुनर्चक्रण, एवं सामुदायिक जनजागृति संबंधित विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से ही लोगों को प्रकृति संरक्षण का संदेश देकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने हेतु अपील की।
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान के सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हमें अभी से ही सचेत होने की आवश्यकता है क्योंकि प्रकृति के असंतुलन के कारण भविष्य में हमें विभिन्न गंभीर परिणामों से भी गुजरना पड़ सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ तहसील मसूदा के महामंत्री श्री दिलीप टांक ने बताया कि ब्लाक मसूदा में श्री सीमेंट कर्मचारी संघ की ओर से सभी विभागीय कार्यालयों में छायादार पौधे लगवाए जाएंगे। जिसमें उपखंड कार्यालय मसूदा ,तहसीलदार कार्यालय मसूदा, सामुदायिक चिकित्सालय मसूदा, विकास अधिकारी कार्यालय मसूदा, कृषि विभाग कार्यालय मसूदा, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी कार्यालय मसूदा, उपभोक्ता संस्थान परिसर मसूदा में भी पोधे लगाकर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा ।
पौधारोपण कार्यक्रम में श्री सीमेंट कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री अजीत राम गहलोत, भारतीय मजदूर संघ तहसील मसूदा के अध्यक्ष श्री पांचू लाल माली ,श्री अजीत सिंह, श्री सोहन सिंह ने भी भाग लिया, और कोरोना महामारी के कारण सभी सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई साथ ही मास्क का उपयोग भी किया गया।
सादर
राघवेन्द्र सिंह (सचिव)
उपभोक्ता संदर्भ केंद्र
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा जिला अजमेर राजस्थान।