परीक्षार्थियों को तनावमुक्त रहने के पीएम ने दिए सुझाव, चंडीगढ़ डिफेंस अकैडमी में देखा गया लाइव प्रसारण
चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पे चर्चा विषय पर परीक्षार्थियों से संवाद किया। शहर के चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब देकर समझाया कि बच्चे परीक्षा में अनुचित माध्यमों का प्रयोग न करें।
इंटरनेट मीडिया के प्रयोग समेत बच्चों को बेवजह टोकने के बजाय उन्हें समझाने का सुझाव दिए। बच्चों को समय प्रबंधन का गुर माताओं , टीचरों से सीखने पर जोर देते हुए कहा कि बेहतर समय प्रंबध से बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।
आलोचना को सकारात्मक रूप में लेने के लिए उदाहरण दिया कि पार्टी व उनकी खुद भी आलोचना लोग करते है, लेकिन काम से आलोचना को तनाव के बजाय काम करके दूर करना चाहिए। स्वास्थ्य पर भी जोर देते हुए समझाया कि शारीरिक स्वास्थ्य से मानसिक स्वास्थ्य जुड़ा है।