पंचकूला, 11 नवंबर- परिवार पहचान पत्र विशेष अभियान को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त एवं आईएएस मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला के नगर निगम, पंचायती राज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, योजना अधिकारी, बागवानी अधिकारी, उपमंडल अधिकारी पिंजौर व मोरनी, उपमंडल अधिकारी एनएस पंचकूला, खंड शिक्षा अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया इस कार्य के लिये पंचकूला जिले को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर चार-चार जोन बनाकर उनके जोनल अधिकारी नियुक्त किये है। शहरी क्षेत्र में आम नागरिकों के लिये सामुदायिक केंद्र एवं सरकारी स्कूलों में कार्ड बनाये जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केंद्र पर परिवार पहचान पत्र बनाये जा रहे है। ये पहचान पत्र सरकार द्वारा निशुल्क बनाये जा रहे है। इसके अलावा हरियाणा सरकार के द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवार पहचान पत्र को लेकर कार्य में ढिलाई न बरते। इस कार्य में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री परिवार पहचान पत्र परियोजना की समीक्षा कर रहे है। इसलिये इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। अगर किसी किस्म की कोई दिक्कत है तो मुझे बताये ताकि मैं समय पर उसका निदान कर सकूं।
इस बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी टविंक्ल, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ व संबंधित विभागध्यक्ष उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-6 व 7 परिवार पहचान पत्र को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा आईएएस अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
पंचकूला नगर निगम द्वारा दी गई आॅन लाईन बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा रहे दुकानदार- आर. के. सिंह
पंचकूला, 11 नवंबर- राष्ट्रीय पर्व दीपावली के पावन अवसर पर नगर निगम द्वारा दुकानदारों को आॅन लाईन स्टालों की बुकिंग करवाने के लिये उपलब्ध करवाई गई सुविधा के दौरान अब तक 1125 स्टाॅलों की बुकिंग हुई। इस दौरान 648208 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के कमीशनर आर. के. सिंह ने बताया कि निगम द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आॅन लाईन बुकिंग का निर्णय लिया गया, जिसके तहत दुकानदार आसानी से अपने घर से ही स्टाॅलों की बुकिंग करवा रहे है।
निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे खरीदारी के समय सामाजिक दूरी का ध्यान रखें व मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने दुकानदारों से विशेषतौर पर कहा कि वे इंसानियत के नाते सामाजिक दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करें व अपनी दुकान के बाहर सेनिटाईजर की व्यवस्था करें ताकि ग्राहक दुकान में प्रवेश से पहले अपने हाथ को सेनिटाईज कर सके। इसके साथ-साथ साफ सफाई का भी दुकानदार विशेषतौर पर ध्यान रखें।