Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पराली पर बैठक के लिए केजरी ने कैप्टन को दिया न्‍यौता, अमरिंदर ने ठुकराया

0
347

चंडीगढ़। पराली के धुएं पर बातचीत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को बातचीत का न्यौता दिया है। केजरीवाल ने कैप्टन को ट्वीट कर कहा कि वह (केजरीवाल) बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं। बेहतर होता कि आप (कैप्टन) भी बातचीत में शामिल हो जाते। केजरीवाल के अनुरोध को कैप्‍टन अमरिंदर ने साफ ठुकरा दिया।
बता दें, केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पराली के मुद्दे पर बातचीत करने का आग्रह किया था। इसके बाद कल मनोहर लाल ने केजरीवाल को पत्र भेजकर कहा कि वह 13 व 14 नवंबर को दिल्ली में हैं। केजरीवाल चाहें तो बैठक कर सकते हैं। इसके बाद पत्र के उत्तर में केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मनोहर लाल दिल्ली में तो हैैं मगर काफी व्यस्त हैैं। उन्होंने दिल्ली में मुलाकात संभव नहीं होने की बात कही है और बुधवार को चंडीगढ़ बुलाया है। इसलिए मैैं उनके साथ मीटिंग करने बुधवार को चंडीगढ़ जाऊंगा।
.@capt_amarinder Sir, I am coming to Chandigarh on Wed to meet Haryana CM. Would be grateful if u cud spare sometime to meet me. It is in collective interest
केजरीवाल ने अब चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्यौता दिया। केजरीवाल ने लिखा, ”कैप्टन सर, मैं बुधवार को हरियाणा के सीएम से मिलने के लिए चंडीगढ़ आ रहा हूं। अगर आप भी मिलने के लिए थोड़ा समय निकाले तो बेहतर रहेगा। इसका हल मिलजुल कर ही निकाला जा सकता।”