पटियाला.एसएसए/रमसा अध्यापकाें ने 7 महीने से सेलरी नहीं मिलने के राेष में रविवार काे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की रिहायश न्यू माेती महल के बाहर लाेहड़ी मांगी। दाेपहर 2.30 बजे अध्यापक पाेलाे ग्राउंड के पास एकत्रित हाेने शुरू हुए और सभी मोती महल की तरफ राेष मार्च करते हुए आगे बढ़ने लगे।
पुलिस ने वाईपीएस चाैक पर बेरीकेड लगाकर टीचर्स को राेकना चाहा लेकिन अध्यापक बेरीकेडस काे ताेड़ते हुए न्यू माेती महल के आगे तक पहुंच गए। यहां उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। इस दौरान महिला अध्यापकाें के साथ को पुरुष पुलिस मुलाजिम धक्का मुक्की करते नजर आए। इसके बावजूद अध्यापक देर शाम तक महल के आगे धरना लगाकर बैठे रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today