चंडीगड़ ( ) 8 नवम्बर।
चंडीगड़ के व्यपारियो ने
प्रशासक चंडीगढ़ एवं राज्यपाल पंजाब से चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दिवाली के अवसर पर पटाखों पर बैन लगाए जाने वाले फैसले पर पुनर्विचार करने व ढील देने का अनुरोध किया गया है।
व्यपारियो की तरफ से चंडीगड़ उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने प्रशासक श्री वी पी सिंह बदनोर को पत्र लिख उक्त मांग की है।
कैलाश जैन का कहना है कि यह ठीक है कि पटाखे चलाने से प्रदूषण फैलता है और इस प्रदूषण को कम करने के प्रयास किए जाने चाहिए। लेकिन हमारा यह मानना है कि यह फैसला काफी देरी से लिया गया है। अगर यह फैसला 2 महीने पहले लिया जाता तो शायद किसी को कोई आपत्ति ना होती लेकिन इस समय मे अब व्यपारियों ने पटाखे खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग करवा रखी है, इसके एवज में पेमेंट भी दे रखी है । अभी हाल ही में 2 दिन पहले ही प्रशासन द्वारा पटाखे बेचने की मंजूरी देने के लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया भी संपन्न की गई थी । जिसके बाद कुछ दुकानदार सामान खरीद भी लाए हैं। लेकिन अब एकदम से पटाखों पर बैन लगा देने से इन कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा । जो उनके साथ अन्याय होगा।
कैलाश जैन का यह भी कहना है कि हरियाणा सरकार ने भी इस सम्बंध में किये गए अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार कर पटाखे बेचने व दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चलाने की राहत देने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से व्यापारियों को भी राहत मिली है । पंजाब में भी पटाखों पर बैन नहीं लगाया गया है ।
इसलिए उनकी मांग है कि चंडीगढ़ में भी पटाखों पर बैन लगाए जाने वाले फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और कम से कम 2 – 3 घंटे की ढील जरूर दे दी जाए ताकि व्यापारियों का नुकसान भी ना हो और त्यौहार भी उत्साह से मनाया जा सके ।