Chandigarh March 30, 2022
पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे एन.एस.एस सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन* पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ में चल रहे सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस शिविर का दिनांक 30 मार्च 2022 को विधिवत रूप से समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पंजाब यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक श्री जगत भूषण रहे। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत को विश्व स्तर पर आगे ले जाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। क्योंकि आज समाज के अंदर सरकार के द्वारा बनाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में इन सभी स्वयं सेवकों की मुख्य भूमिका है। उन्होने सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण रूप से उम्मीद है कि आप इसी तरह से समाज कल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी देते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जी.आर चौधरी रहे। उन्होंने ने भी सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण के कार्यों को बरकरार रखने के लिए कहा ताकि समाज में बदलाव लेकर आया जा सके। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती नवदीप शर्मा रहे। जिन्होंने सभी युवाओं को समाज में आगे बढ़कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया ताकि भारत इसी तरह से विकास करता हुआ विश्व शक्ति बन सके। कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवकों के द्वारा संस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में बेस्ट एन.एस.एस स्वयं सेवक शिवम, समर तूर, पूनम व शारदा सिन्हा को चुना गया व अन्य सभी स्वयं सेवकों को सम्मनित भी किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ. विवेक कपूर, डॉ. रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।