चंडीगढ़। पंजाब में मौसम का मिजाज मंगलवार को बदल गया अौर इससे कड़ाके की सर्दी लौट आई। चंडीगढ़ सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर सुबह से बारिश और बूंदाबांदी हो रही है। इसके साथ ही बर्फीली हवाएं चल रही है। इससे शीतलहर लाेगों को ठिठुरा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव हुआ है। अभी एक-दो दिन और बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ करीब 40 दिन बाद सक्रिय हुआ है और इसी कारण आज बारिश व बूंदाबांदी हुई है। पूर्वानुमान है कि 24 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और बारिश हाे सकती है। आज और कल कई जगह बूंदाबांदी तो कई जगह तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ जगह आंधी चलने की भी आशंका है।
मंगलवार को सुबह से ही पंजाब के अधिकतर स्थानों पर सुबह से ही बादल छाए थे। इसके बाद कई जगहों पर बारिश व बूंदाबांदी शुरू हाे गई। चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, पठानकाेट सहित कई स्थानाें पर बारिश हुई। खन्ना में भी हल्की बारिश हुई। अबोहर, फतेहगढ़ साहिब व मोगा में बूंदाबांदी हुई। बरनाला में तेज बारिश हुई तो पटियाला में हल्की बूंदाबांदी हुई।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम में बदलने की संभावना
चंडीगढ़ के मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और पंजाब के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 25 जनवरी को मौसम सामान्य हो ने का अनुमान है और इसके बाद सुबह व शाम के समय कोहरा छाने की संभावना है।