गुरदासपुर। राज्य में ध्रार्मिक नेताओं पर हमलों को लेकर पुलिस बल सतर्क हो गया है। खुफिया टीम को कुछ और धार्मिक नेताओं पर हमले की तैयारी का इनपुट मिला है। इसे देखते हुए रविवार को पुलिस ने शिवसेना नेता हरविंदर सोनी के घर के आसपास की तलाशी ली। इस दौरान टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड भी मौजूद रहा।
रविवार को बम निरोधक टीम के स्पैशल दस्ते ने शिव सेना नेता हरविंदर सिंह के घर व दफ्तरों की जांच की। जांच अधिकारी डीएसपी अजय सिंह का कहना है कि सोनी के घर व दफ्तरों में रुटीन जांच की गई है। बता दे कि डीजीपी पंजाब के आदेश पुलिस हिन्दू नेताओं के घरों के आस पास ऐसी जांच कर रही है हालांकि शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनोली के घर के आस पास लगातार चार दिन जांच की गई।
पुलिस के मुताबिक जिन हिंदू नेताओं को धमकियां मिली हुई है उनकी सुरक्षा के चलते जांच की जा रही है। बता दें, गुरदासपुर के हरविंदर सोनी को 12 अप्रैल 2015 को सिटी के फिश पार्क में कश्मीर सिंह नामक एक व्यकित ने गोली मार दी थी। कश्मीर सिंह 27 नवंबर 2016 में नाभा जेल ब्रेक कांड के दौरान फरार हो गया था। जिसकी तालाश में आज तक राज्य भर की पुलिस जुटी हुई है।