Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का 20 सूत्री संकल्प पत्र जारी

0
121

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री । पंचकूला, हरियाणा कांग्रेस कमेटी की प्रमुख कुमारी शैलजा के राजनीतिक सलाहकार, राम किशन गुर्जर ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम, चंदर मोहन के साथ पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का 20 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया ।इस मौके पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी उपिन्द्र आहलूवालिया , सुधा भारद्वाज, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी , नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी , मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष विजय बंसल, संयोजक ध्रुव सूद और सदस्य जगमोहन भनोट, एसपी अरोड़ा अभिनव शर्मा और सुषमा खन्ना समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। राम किशन गुर्जर ने कहा, पंचकूला वासियों का वोट और उपिन्द्र आहलूवालिया का अनुभव पंचकूला नगर निगम को एक असीमित विकास प्रदान करेगा । सभी सम्मानित वोटरों से मेरा निवेदन है कि आने वाली 27 दिसंबर को पंचकूला के विकास के लिए हाथ के सामने वाला बटन दबाकर उपिन्द्र आहलूवालिया को भारी मतों से विजयी बनाए ।मेरा संकल्प पंचकूला का संपूर्ण विकास के अंतर्गत संकल्प पत्र के 20 सूत्री पॉइंट है :पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य और स्वच्छता की वर्तमान स्थिति और विशेष रूप से कोविड आपदा को ध्यान में रखते हुए,इसका उचित प्रबधंन व नियंत्रण कराना प्रथम प्रयास होगा।ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ई-संर्पक केंद्रों के माध्यम से ई-गवर्नेंस को सुगम और मजबूत बनाना ।घग्गर नदी केजल को प्रोसेस करके 24 घंटे प्राकृतिक व स्वच्छ जल की आपूर्ति कराना ।23 से 28 सेक्टर में एचएसवीपी द्वारा अवैध वृद्धि की मांगों को खत्म कराना ।डंपिग साइट और लैंडफिल को आवासीय क्षेत्रों के बाहर स्थानांतरित कराना ।एमडीसी एरिया व पंचकूला के सेक्टर 2, 4, 12 व 12ए में चल रहे नाले का सौंदर्यीकरण ।आवारा मवेशियों व स्ट्रे डॉग्स के लिए प्रयाप्त आवास गौशालाएँ व डॉग केनेल बनवाना ।राजीव कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, खडग मंगोली और बीर घग्गर सहित अन्य स्लम क्षेत्रों का पुर्नवास या निगम के पास उपलब्ध जमीन का आवंटन गरीबों में करके उत्थाननिगम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों व सेक्टर 20,23,24,25,26, 27 व 28 के लिए अतिरिक्त अग्निश्मन सेवा की स्थापना करना ।सेक्टरों में सुरक्षा के लिए गाडों की तैनाती,सीसीटीवी कैमरे लगवाने व पुलिस की गश्त को बढाना शहर के विभिन्न बाजारों में वर्तमान सरकार प्रशासन दारा शुरू की गई पार्किंग को निशुल्क कराना सार्वजनिक पार्को का रखरखाव और सौंदर्यीकरण, टूटी हुई सडक़ो का निर्माण, स्ट्रीट लाईटें लगवाना और गाँवों में वंचितों के लिए आश्रय व वृद्वाआश्रम का निर्माण कराना ।वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ मोबाइल औषधालयों का प्रावधान ।वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए कांस्टेबल की नियुक्ति ।डिजीटल उपकरण और ई.बुक लेंडिंग सिस्टम के साथ आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना ।रेहडी पटरी/हॉकर्स को लाइसेंस जारी करना और निशुल्क व उचित रिहाइस बाजार के लिए समर्पित स्थान ।