चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री : दिनांक 3.मार्च. 2021 को वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे न्यू मलौया कॉलोनी चंडीगढ़ के स्थानीय निवासियों ने भाजपा सांसद श्रीमती किरण खैर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।तिवारी ने बताया की एक तरफ इसी कॉलोनी मे स्माल फ्लैट स्कीम के तहत जो कॉलोनी नंबर 4 निवासियों को मकान तकरीबन 3200 मिले हैं।उनका मासिक किराया 800 रुपेए हैं वही सेक्टर 52,56 से आए हुए तकरीबन 2000 कॉलोनी वासियो को “अलोटमेंट लेटर ऑन रेंटल बेसिस”के तहत 3000 रूपए प्रति महीना देना पड़ रहा हैं।जिस कारण कॉलोनी वासियों मे बहुत रोष हैं की, भाजपा सांसद जबसे सत्ता मे आई तबसे किसी कॉलोनी वासी को सर्वे या पुर्नवास नही करवाई।लेकिन जो कॉंग्रेस के समय के मलौया मे बने हुए मकान हैं। उसको जहाँ स्माल फ्लैट स्कीम के तहत 800 रूपए प्रति महीना देना पड़ रहा हैं, वही “अलोटमेंट लेटर ऑन रेंटल बेसिस” के तहत 3000 रूपए प्रति महीना भरना पड़ रहा हैं।जबकि मकान एक ही प्रकार हैं।ये अन्याय कॉलोनी वासियों के साथ भाजपा सांसद करवा रही हैं।
भाजपा सरकार झूठी ही अपनी वाह वाही लूट रही हैं। तिवारी ने कहाँ की “अलोटमेंट लेटर ऑन रेंटल बेसिस” वाली स्कीम भाजपा सरकार लाई हैं।जबतक कॉंग्रेस की सत्ता थी तब तक पुर्नवास स्कीम के तहत मकान दिए जाते थे।जब कॉंग्रेस सत्ता मे आएगी तो पूरा प्रयास करेगी की इस पॉलिसी को बदल कर आप लोगो को 800 रूपए वाले स्कीम मे डाल दिया जाएगा।आगे तिवारी ने कहाँ भाजपा सरकार मे गरीबो पर सिर्फ यही तक अत्याचार नही रुका हैं। बल्कि बिजली,पानी, रसोई का गैस, खाने पीने के समान इत्यादि का रेट बढ़ाकर गरीबो का जीना मुश्किल कर रखे हैं।अब समय आ गया हैं सरकार बदलने की।इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार, वासुदेवन, शमशेर सिंह लोहटीया, विजय यादव, शिवचंद यादव,आरती देवी, दिलीप कुमार अरुण सिंह, सीता देवी,रियासत अली इत्यादि लोग शामिल थे।सभी लोगो ने एक स्वर मे कहाँ की हमारा भी किराया 800 रुपए किया जाए ।ताकी हम भी अपने परिवार को ठीक से चला पाए।